सीओ तमकुही की जांच में कमांडर समेत चार पुलिस कर्मी गायब, रपट दर्ज
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में
पडरौना, निज संवाददाता।
एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीओ तमुकही ने गुरूवार की रात तुर्कपट्टी, कसया व रवींद्रनगर धूस थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन निरीक्षण किया। उन्होंने आधा दर्जन पीआरवी वाहनों की जांच की। वहां पर सभी पुलिस कर्मी सतर्क दिखे। सीओ की जांच में कमांडर समेत चार पुलिस कर्मी गायब मिले। उसके खिलाफ रपट दर्ज कराई।
रात्रि चेकिंग अधिकारी व क्षेत्राधिकारी तमकुही अमित सक्सेना ने थाना तुर्कपट्टी, थाना कसया व थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्र के रात्रि ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को चेक किया। उन्होंने थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्र में संचालित पीआरवी 5791, थाना कसया क्षेत्र में संचालित पीआरवी 2516, पीआरवी 2535, पीआरवी 5189 व थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र में संचालित पीआरवी 4480, पीआरवी 2542 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी सतर्क मिले। उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा थाना रविन्द्रनगर धूस में थाना कार्यालय आदि व थाना कसया में थाना कार्यालय, कस्बा पिकेट, साखोपार पिकेट, बाड़ीपुल पिकेट, गांधी चौक से सर्राफा बाजार पिकेट, बैरियर चौराहा से रामकोला तिराहा, अर्जुनहा चौराहा आदि स्थानों तथा थाना तुर्कपट्टी में थाना कार्यालय, रुदवलिया पिकेट, बसडील पाण्डेय पिकेट आदि स्थानों को चेक किया। थाना कसया क्षेत्र के अर्जुनहा चौराहा के पिकेट से होमगार्ड राजेश गुप्ता अनुपस्थित मिला। उसके खिलाफ गैर हाजिरी रपट अंकित कराया। रात्रि चेकिंग अधिकारी ने कसया न्यायालय सुरक्षा गार्द की चेकिंग के दौरान गार्द कमाण्डर सहित सिपाही सचिन कुमार व सिपाही धनंजय अनुपस्थित मिले, जिनके खिलाफ गैर हाजिरी रपट दर्ज कराई। दो पुलिसकर्मी दुर्गेश कुमार व रविकान्त मौजूद मिले, जो सोते हुए पाये गये। उनको रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाकर ओआर के लिए लिखा गया। थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र में रात्रि चेकिंग के दौरान रुदवलिया पिकेट से होमगार्ड विनय कुमार अनुपस्थित मिला। उसके खिलाफ गैर हाजिरी रपट अंकित कराई। अन्य कर्मचारी मौजूद व सर्तक मिले। पिकेट पर उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने की हिदायत दिया।
---------------------
पेड़ से गिर कर किसान की मौत
पकड़ियार बाजार। रामकोला थाना क्षेत्र के चकचिन्तामणि गांव निवासी नन्दलाल कुशवाहा उम्र 50 वर्ष अपने खेत में शीशम की पेड़ की छटाई गुरुवार को कर रहे थे कि यकायक पेड़ से गिर गये। इसकी जानकारी होने पर परिवारीजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले गये। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। वहां की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।