निरीक्षक अपराध शाखा की जांच में गायब मिले दरोगा और सिपाही, रपट दर्ज
Kushinagar News - पडरौना में एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर रात में पुलिस ने तुर्कपट्टी, कसया और रविंद्रनगर धूस सहित कई थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कई पुलिसकर्मी सतर्क पाए गए, लेकिन कसया थाने में उपनिरीक्षक...
पडरौना, निज संवाददाता। एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरीक्षक अपराध शाखा ने शुक्रवार की रात तुर्कपट्टी, कसया व रवींद्रनगर धूस समेत आधा दर्जन थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन निरीक्षण किया। उन्होंने तीन पीआरवी वाहनों की जांच की। वहां पर सभी पुलिस कर्मी सतर्क मिले। सीओ की जांच में कसया थाने में उपनिरीक्षक समेत रविंनद्रनगर के ट्रेजरी गार्द में तैनात सिपाही गायब मिले। उसके खिलाफ रपट दर्ज कराई। श्
रात्रि चेकिंग अधिकारी व निरीक्षक अपराध शाखा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने थाना रविन्द्रनगर धूस, कोतवाली पडरौना, कुबेरस्थान, सेवरही, विशुनपुरा, तमकुहीराज, तरयासुजान व थाना कसया क्षेत्र के रात्रि ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया। रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा थाना विशुनपुरा क्षेत्र में संचालित पीआरवी 2528, थाना कुबेरस्थान क्षेत्र में संचालित पीआरवी 2527 व थाना सेवरही क्षेत्र में संचालित पीआरवी 2523 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी सतर्क मिले, जिनको आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा थाना रविन्द्रनगर धूस में थाना कार्यालय, पडरौना में कोतवाली कार्यालय, सर्राफा बाजार पिकेट, पीएनवी गार्द पडरौना आदि स्थानों, थाना विशुनपुरा में थाना कार्यालय, थाना सेवरही में थाना कार्यालय, तिवारीपट्टी, माल गोदाम तिराहा, सर्राफा मार्केट आदि स्थानों, थाना तरयासुजान में थाना कार्यालय आदि स्थानों, थाना तमकुहीराज में थाना कार्यालय, कस्बा तमकुहीराज आदि, थाना पटहेरवा में थाना कार्यालय तथा थाना कसया क्षेत्र के थाना कार्यालय, सर्राफा मार्केट, कस्बा कसया, गांधी चौक से सर्राफा मार्केट कसया आदि स्थानों को चेक किया।
थाना कसया में रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक भवानी प्रसाद पाण्डेय ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा ट्रेजरी गार्द रविन्द्रनगर धूस की चेकिंग के दौरान सिपाही सोहित यादव अनुपस्थित मिले, जिनके खिलाफ गैर हाजिरी रपट दर्ज कराई गई। अन्य कर्मचारी मौजूद व सर्तक मिले। पिकेट पर उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के लिए हिदायत दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।