चेकिंग में ड्यूटी पर नहीं मिले एसआई समेत तीन पुलिस कर्मी, रपट दर्ज
Kushinagar News - पडरौना के सीओ कसया कुंदन सिंह ने रात्रि चेकिंग के दौरान कुबेरस्थान में ड्यूटी से अनुपस्थित दो कांस्टेबल पाए। इसके बाद रात्रि अधिकारी ने उनके खिलाफ रपट दर्ज कराई। चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को...
पडरौना, निज संवाददाता। रात्रि चेकिंग अधिकारी सीओ कसया कुंदन सिंह ने कसया, तुर्कपट्टी, कुबेरस्थान एवं पडरौना कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग की। इस दौरान कुबेरस्थान में रात्रि अधिकारी एसआई एवं पडरौना कोतवाली क्षेत्र के हरका बाजार पिकेट पर तैनात दो कांस्टेबल ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। इस पर रात्रि चेकिंग अधिकारी ने अनुपस्थित पुलिस कर्मियों के खिलाफ रपट दर्ज कराया।
एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बुधवार की रात्रि में रात्रि चेकिंग अधिकारी सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली पडरौना, थाना कुबेरस्थान, थाना तुर्कपट्टी तथा थाना कसया क्षेत्र में रात्रि ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को चेक किया गया।
चेकिंग अधिकारी ने कोतवाली पडरौना क्षेत्र में संचालित पीआरवी 4483 , थाना कसया क्षेत्र में संचालित पीआरवी 5789 तथा थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र में संचालित पीआरवी 4480 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीआरवी वाहन के लाइट, हूटर व पीए सिस्टम को चेक करते हुए दृश्यता बढाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
चेकिंग अधिकारी द्वारा कोतवाली पडरौना क्षेत्र के छावनी, हरका बाजार, थाना कुबेरस्थान क्षेत्रांतर्गत थाना कार्यालय, गांगरानी, कुबेरस्थान बाजार, थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रांतर्गत थाना कार्यालय, बसडीला पांडेय, रुदवलिया तथा थाना कसया क्षेत्रांतर्गत सपहा चौराहा, बैरिया चौराहा, शिवपुर बुजुर्ग आदि स्थानों को चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान थाना कुबेरस्थान पर रात्रि अधिकारी एसआई विकास मौर्य व कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत हरका बाजार पिकेट पर कांस्टेबल विवेक कुमार व कांस्टेबल सूरज कुमार मौर्य अनुपस्थित मिले, जिनका रपट अंकित कराया गया। रात्रि गश्त में लगे पुलिस कर्मियों को रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत रिफ्लेक्टर जैकेट आदि भी वितरित किया गया। शेष सभी कर्मचारीगण अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद व सर्तक पाये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।