सीओ सदर की जांच में एक दरोगा व सिपाही गायब, रपट दर्ज
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीओ सदर ने सोमवार की रात कप
पडरौना, निज संवाददाता।
एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीओ सदर ने सोमवार की रात कप्तानगंज, पडरौना व रामकोला थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन निरीक्षण किया। उन्होंने तीन पीआरवी वाहनों की जांच की। वहां पर सभी पुलिस कर्मी सतर्क मिले। सीओ की जांच में कप्तानगंज थाने में एक दरोगा व एक सिपाही गायब मिले। उसके खिलाफ रपट दर्ज कराई।
रात्रि चेकिंग अधिकारी व सीओ सदर अभिषेत प्रताप अजेय ने कप्तानगंज, पडरौना व रामकोला थाना क्षेत्र के रात्रि ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया। रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा थाना कप्तानगंज क्षेत्र में संचालित पीआरवी वाहन 2544, थाना रामकोला क्षेत्र की पीआरवी वाहन 2513 तथा कोतवाली पडरौना क्षेत्र के पीआरवी 4478 वाहनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीआरवी वाहनों के पुलिसकर्मी सतर्क व रूट चार्ट के मुताबिक मिले, जिन्हें पुलिस की तत्परता बढाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चेकिंग अधिकारी ने थाना कप्तानगंज क्षेत्र में थाना कार्यालय, सुभाष चौक, किसान चौक, गोबरही चौराहा आदि स्थानों एवं थाना रामकोला क्षेत्र के थाना कार्यालय, मेहदीगंज, मिश्रौली चौकी, सुखवलिया आदि स्थानों तथा कोतवाली पडरौना क्षेत्र के थाना कार्यालय, बावली चौक, खांव खड्डा, सर्राफा मार्केट, पीएनबी गार्द पडरौना, ईगल मोबाइल, तिलक चौक, अम्बे चौक, सुभाष चौक, कठकुइया मोड़ पिकेट, सिटी मोबाइल, आवास विकास कालौनी पिकेट, छावनी पिकेट आदि स्थानों को चेक किया। चेकिंग के दौरान थाना कप्तानगंज क्षेत्र के थाना कार्यालय पर रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक अविनाश यादव तथा सुभाष चौक पिकेट ड्यूटी पर सिपाही कर्मवीर सिंह अनुपस्थित मिले। उनके खिलाफ गैरहाजिरी रिपोर्ट दर्ज कराई। अन्य सभी कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद व सर्तक पाये गये। पिकेट पर उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने की हिदायत दी।
------------
साढ़े तीन किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
पटहेरवा। पटहेरवा पुलिस ने सोमवार की शाम फोरलेन स्थित महुअवा कांटा से बिहार प्रांत निवासी एक तस्कर से 3 किग्रा 470 ग्राम अवैध गांजा कीमत 50 हजार रुपये का बरामद किया है। एसओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि फाजिलनगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार वर्मा, एसआई विशाल कुमार पुलिस टीम के साथ गस्त पर निकले थे कि उस दौरान महुअवा कांटा पर एक बैग लिए सवारी के इंतजार में खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देख बैग लेकर पैदल भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया तथा जब तलाशी ली तो उसके बैग से 3 किलो 470 ग्राम गांजा बरामद हुआ। तस्कर की पहचान बच्चा पुत्र सुंदर निवासी भुआल पट्टी थाना ठकरहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।