कसया सर्किल ने तमकुहीराज को 44 रनों से हराया
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता।जिला मुख्यालय स्थित रिर्जव पुलिस लाइन ग्राउण्ड परिसर में सर्किल कसया और सर्किल तमकुहीराज टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया

पडरौना, निज संवाददाता।
जिला मुख्यालय स्थित रिर्जव पुलिस लाइन ग्राउण्ड परिसर में सर्किल कसया और सर्किल तमकुहीराज टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें कसया सीओ सर्किल ने तमकुहीराज सर्किल को 44 रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर रविवार को पुलिस लाइन ग्राउण्ड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच सर्किल कसया और सर्किल तमकुहीराज की टोम के बीच खेला गया। इसमें सर्किल कसया की टीम विजयी रही। क्रिकेट मैच के दौरान सर्किल कसया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर कुल 117 रन बनायी। इसके जवाब में सर्किल तमकुहीराज की टीम 11.5 ओवर मात्र 73 रनों पर सिमट गयी। कसया सीओ सर्किल की टीम 44 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में सर्किल कसया की तरफ से कप्तान उपनिरीक्षक रुपेन्द्र पाल ने 3 विकेट लिया तथा सिपाही राहुल यादव ने 50 रन बनाया। सर्किल कसया की तरफ से अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज सिपाही राहुल यादव को मैन आफ द मैच चुना गया। प्रतिसार निरीक्षक रुपेश कुमार ने सर्किल कसया को पुरस्कृत करते हुए कहा गया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की खेल भावना की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।