Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरPolice Arrests Murder Accused in Hanumanganj After Tension Erupts

पीआरडी जवान के हत्यारोपी को भेजा जेल, गांव में माहौल सामान्य

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना के छितौनी कस्बा में रात्रि गश्त कर रहे पीआरडी

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 12 Nov 2024 01:44 AM
share Share

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना के छितौनी कस्बा में रात्रि गश्त कर रहे पीआरडी जवान के हत्सारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को भेज दिया। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल कायब हो गया था। फोर्स तैनात की गयी थी। हत्यारोपी को जेल भेजने के बाद माहौल सामान्य हो गया है। ग्रामीण अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त हो गए हैं।

खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम करदह निवासी रमाकांत तिवारी पीआरडी के जवान थे। उनका इकलौता पुत्र मनोज तिवारी भी पीआरडी जवान है। रोज की भांति शनिवार की रात्रि रमाकांत तिवारी अपने चचेरे भतीजे पीआरडी जवान आनन्द तिवारी व सिपाही सत्यवान के साथ छितौनी कस्बे में गस्त कर रहे थे। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही सत्यवान यादव कहीं चला गया।

रात 12 बजे छितौनी के सुभाष नगर निवासी मनबढ़ विपिन वर्मा पुत्र रामबेलास इनके पास घूमते हुए पहुंचा। पीआरडी जवान ने उससे रात में घूमने का कारण पूछा तो विपिन उलझ गया। कुछ देर बाद देख लेने की धमकी देते हुए चला गया। वहीं धमकी मिलने के बाद भतीजा आनन्द उर्फ नन्हे लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस को बुलाने चला गया। इसी बीच विपिन वापस आया और पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी के सिर पर लोहे के रॉड से तबाड़तोड़ वार कर उन्हें मार डाला।

चौकी की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा भतीजा आनन्द तिवारी जमीन पर चाचा को लहूलुहान पड़ा देख चिल्लाने लगा। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजय पटेल मौके पर पहुंच गये और घेराबंदी कर आरोपी विपिन को पकड़ लिया। मृतक के पुत्र मनोज तिवारी की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गए।

पोस्टमार्टम के बाद रमाकांत तिवारी का शव गांव पहुंचा तो परिजन सहित ग्रामीणों ने इनके साथ ड्यूटी पर तैनात सिपाही सत्यवान यादव के विरुद्ध कार्यवाही करने सहित आर्थिक मदद और अन्य मांगों को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी रितेश सिंह, एसडीएम ऋषभ पुण्डीर, इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मनाने की लाख कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने। एसीपी ने ड्यूटी से गायब सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। बावजूद इसके लोग नहीं माने। इसके बाद करदह तिवारी टोला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।

मौके पर पहुंचे विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए उन्हें शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मनाया। तब जाकर रविवार की देर शाम को पनियहवा घाट पर पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ। सोमवार पुलिस ने हत्यारोपी विपिन का मेडिकल कराते हुए उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें