दो चोरों से मोबाइल तथा आभूषण बरामद
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। कसया थाने की पुलिस ने दो शातिर चोरों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी हुये दो मोबाइल फोन, एक जोड़ी
पडरौना, निज संवाददाता।
कसया थाने की पुलिस ने दो शातिर चोरों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी हुये दो मोबाइल फोन, एक जोड़ी सोने व एक जोडी चांदी का आभूषण तथा 2000 नगद बरामद की है।
कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कसया थाने की पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त सूरज कुमार प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति निवासी गड़हिया थाना तुर्कपट्टी व रहमतुल्ला उर्फ टाईगर पुत्र साहब हुसैन निवासी किसन दासपट्टी थाना तुर्कपट्टी को कुशीनगर के रामभार तिराहे से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है। टीम में दरोगा मनोज कुमार पाण्डेय, सिपाही अखिलेश शर्मा व सतीश कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।