चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
Kushinagar News - जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने शनिवार को चोरी के सामान
जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने शनिवार को चोरी के सामान के साथ दो अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पिपरा नहर के पास घेराबंदी कर पिकअप के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनका नाम नागेद्र यादव पुत्र रामआशीष यादव निवासी शास्त्रीनगर विजय चौक नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर तथा दूसरे का नाम सोनू चौधरी पुत्र श्रीकांत चौधरी निवासी शास्त्रीनगर विजय चौक नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 पोखरा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर है। इनके पास तमंचा, कारतूस, छह बोरी धान, ट्रैक्टर की चोरी हुई बैट्री, पिकअप आदि बरामद हुआ है। इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक जुगेश कुमार आनन्द, उपनिरीक्षक गिरजेश कुमार, कांस्टेबल अनिल यादव, केशव चौहान और अमित शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।