एटीएम चोरी कर खाते से 2.35 लाख निकालने वाले को दबोचा
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना के एक अस्पताल के सामने चाय की दुकान से एक व्यक्ति के पॉकेट से एटीएम चोरी कर 2.35 लाख रूपये तीन दर्जन से अधिक बार में
पडरौना, निज संवाददाता।
पडरौना के एक अस्पताल के सामने चाय की दुकान से एक व्यक्ति के पॉकेट से एटीएम चोरी कर 2.35 लाख रूपये तीन दर्जन से अधिक बार में निकालने के मामले में चौराखास थाने की पुलिस व साइबर सेल को कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी किए गए एटीएम कार्ड से निकाले गये 2,35,000 रुपये में से 1,97,500 रुपये, एटीएम कार्ड व एक मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
प्रेसवार्ता में सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि उमेश कुशवाहा निवासी बेलवा आलम दास थाना चौराखास ने थाना चौराखास में तहरीर दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम कार्ड चोरी कर उनके खाते से अलग-अलग स्थानों से 2,35,000 रुपये निकाल लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। मंगलवार को थाना चौराखास व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त बुद्धदीप पुत्र सुग्रीव प्रसाद निवासी ग्राम चितहां थाना नेबुआ नौरंगिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए एटीएम कार्ड से निकाले गये 2,35,000 रुपये में से 1,97,500 रुपये, चोरी हुआ एटीएम एटीएम कार्ड व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमे में धारा की बढोत्तरी कर उसे जेल भेज दिया है। सीओ ने बताया कि पूछताछ ने उसने बताया कि पिछले 24 दिसंबर को नव जीवन ज्योति हास्पीटल जटहां रोड पडरौना के बाहर चाय की दुकान पर उसके पैन्ट के पिछले जेब से एटीएम कार्ड दिख रहा था, जिसको चोरी से निकाल लिया। एटीएम के रैपर पर एटीएम का पिन नम्बर लिखा हुआ था, जिसका इस्तेमाल करके पिपरा बुजुर्ग, खेसिया आदि एटीएम से काफी रुपये निकाला हूं, जिसमें से कुछ रुपये खर्च हो गये हैं, शेष बचे हैं।
-----
टीम में यह रहे शामिल
पडरौना। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विद्याधर कुशवाहा, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार पन्त, दरोगा वेदप्रकाश सिंह, नबीस अहमद, देवीलाल यादव, प्रशान्त स्वरुप राय, सिपाही दिलीप कुमार, नन्दकिशोर सिंह, राहुल सिंह कुशवाहा, विजय कुमार चौधरी, अखिलेश गुप्ता व प्रशान्त मिश्रा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।