सोलर की बिजली से घर को करें रोशन, बिजली बिल का झंझट होगा खत्म
कुशीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत, लोग सोलर रूफटॉप लगवाकर मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। 2 किलोवाट सोलर रूफटॉप से प्रति माह 2000 रुपये...
कुशीनगर। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आम आदम से बिजली बिल के झंझट से मुक्ति पा सकता है। इसके तहत सोलर रूफटॉप लगवाकर घर को रोशन कर सकता है। पंजीकृत वेंडर्स से सोलर लगवाने पर आकर्षक अनुदान का लाभ मिलेगा। परियोजना प्रभारी अधिकारी नेडा गोविंद तिवारी ने बताया कि जनपद में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संचालित है। 7000 रूफटॉप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल http://pmsuryaghar.gov.in/ को विकसित किया गया है। पोर्टल के माध्यम से हर घर सोलर रूफटॉप के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है।
सभी श्रेणी के घरेलू विद्युत उपभोक्ता किलोवाट-10 किलोवाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शन धारी अपने निजी घर की छत पर सोलर रूफटाप स्थापित करवाकर अनुदान प्राप्त करते हुए विद्युत की बचत 25 वर्षों तक कर सकेंगे। बताया कि 02 किलोवाट के विद्युत उपभोक्ता 02 किलोवाट का सोलर रूफटाप लगवा सकते है एवं औसत 10 यूनिट विद्युत प्रतिदिन बचत करते हुए करीब 2000 मात्र की बचत प्रति माह कर सकेंगे। 02 किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटाप प्लाण्ट के लिये 200 वर्ग फीट छत की आवश्कता होगी एवं बाजार दरी पर करीब 120000 मात्र रजिस्टर्ड वेण्डर को भुगतान कर सोलर रूफटाप स्थापित करवा सकेंगे।
भारत सरकार का अनुदान 60000 रूपये मात्र एवं राज्य सरकार का अनुदान 30000 रूपये को मिलाकर कुल अनुदान 90000 रूपये का मात्र लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक माह में प्राप्त होगा। इस प्रकार लाभार्थी को करीब 30000 रूपये मात्र लागत आयेगी, जो 15 माह में विद्युत की बचत से वापस प्राप्त (पे बैंक) हो जायेगी। संयंत्र से 25 वर्षों तक कुल 528000 रूपये का लाभ अर्जित होगा। 05 वर्षों तक मरम्मत फ्री एवं टोल फ्री सर्विस दी जायेगी साथ ही सोलर माड्यूल की 25 वर्ष की गारन्टी होगी।
बताया कि सोलर रूफटाप की स्थापना यूपीनेडा में इम्पैनल्ड वेण्डर एवं बैंक के सहयोग से मासिक किस्त पर भी की जा सकती है। यूपी नोएडा में पंजीकृत वेंडर्स के माध्यम से ही सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाए एवं वेंडर का चयन ध्यान पूर्वक करें। सोलर संयंत्र पर व्यय अनुदान एवं लाभ की तालिका निम्नवत् है।
01 किलोवाट संयंत्र क्षमता पत्र पर केंद्र अनुदान₹30000 व राज्यांश 15000 कुल अनुदान 45000, 02 किलो वाट संयंत्र क्षमता पर केंद्र अनुदान ₹60000 व राज्यांश ₹30000 कुल अनुदान 90000 रुपया। 03 किलो वाट से 10 किलो वाट तक संयंत्र क्षमता पर केंद्र अनुदान₹78000 व राज्यांश ₹30000 रुपये तथा कुल अनुदान 108000 रुपए मिलेंगे।
उन्होंने बताया है कि लाभार्थी द्वारा यूपीनेडा से पंजीकृत वेण्डर के माध्यम से सोलर रूफटाप स्थापित कराये जाने पर ही उन्हें अनुदान का लाभ मिलेगा अन्यथा लाभार्थी को अनुदान (राज्यानुदान एवं केन्द्रानुदान) प्राप्त नहीं होगा। यूपीनेडा में पंजीकृत वेण्डर की समस्त जानकारी (फर्म का नाम मोबाईल नंबर आदि) लाभार्थी द्वारा उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी पीएम सूर्य घर योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर कार्यालय यूपीनेडा कुशीनगर को मोबाइल 9415609046 अथवा मोबाइल 7905194147 पर सूचित कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।