अफवाहों से रहें दूर, किसी प्रकार की अनहोनी पर तत्काल दें सूचना
पडरौना, निज संवाददाता। लक्ष्मी पूजा और भैया दूज समेत छठ पूजा के
पडरौना, निज संवाददाता।
लक्ष्मी पूजा और भैया दूज समेत छठ पूजा के मद्देनजर सिधुआ चौकी पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें लोगों को आपस में मिलजुलकर त्योहारों को मनाने की अपील की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना रवि राय ने कहा कि लक्ष्मी पूजा के त्योहार को आपसी सौहार्द से मनाएं। शासन की मंशा के अनुरूप डीजे की ध्वनि सीमा में रखें। कहा कि मिश्रित आबादी में अन्य धर्म स्थलों का सम्मान करते हुए अश्लीलता पर पाबंदी लगाएं। कहा कि त्योहारों में अशिक्षा और शराब विवाद का कारण बनता है और नुकसान समाज को झेलना पड़ता है। कहा कि अफवाहों पर सतर्क रहें और किसी प्रकार की अनहोनी की जानकारी पहले पुलिस को दें। नियम के साथ परंपराओं का अनुपालन करें। पुलिस मूर्ति लाने लेकर पूजन-अर्चन व विसर्जन तक साथ रहेगी। इस दौरान चौकी प्रभारी सिधुवा बाजार धीरेंद्र कुमार राय, सुखपुरा प्रधान प्रतिनिधि अभयानंद कुशवाहा, बबलू मिश्रा, पुजारी सुरेश, वाजिद अली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और राष्ट्रीय सुशोभित समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, सिंहासन कुशवाहा, लालजी कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, राजकिशोर, गुड्डू कुशवाहा, धीरज कुशवाहा उर्फ बिट्टू, रोशन चौधरी, जावेद, मुमताज अहमद, बबलू अंसारी, बिल्लर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।