मेडिकल कॉलेज से मरीजों को ले जाने को लेकर मारपीट
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज से मरीजों को झांसे में लेकर निजी अस्पतालों में जाने वाले मरीज माफियाओं की सक्रियता कम नहीं हुई है। दिन में तो

पडरौना, निज संवाददाता।
मेडिकल कॉलेज से मरीजों को झांसे में लेकर निजी अस्पतालों में जाने वाले मरीज माफियाओं की सक्रियता कम नहीं हुई है। दिन में तो इनकी सक्रियता कम रहती है, लेकिन रात होते ही मरीज माफिया पहुंच जाते हैं और मरीजों को अच्छे एवं सस्ते इलाज का झांसा देकर अपने तयशुदा निजी अस्पतालों में लेकर चले जाते हैं। मरीजों को अपने साथ ले जाने को लेकर ही शनिवार की रात मारपीट हो गई। पुलिस मारपीट करने वाले दोनों व्यक्तियों को एंबुलेंसचालक बता रही है। पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई थी, लेकिन इस मामले में किसी प्रकार की तहरीर न पड़ने के कारण दोनों को छोड़ दिया।
पडरौना-कसया मार्ग पर कई ऐसे निजी अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जिनके यहां के सक्रिय मरीज माफिया सस्ते एवं बेहतर इलाज का झांसा देकर मरीजों को ले जाते हैं और अस्पताल से अपना तय कमीशन लेकर मरीजों को उनके हाल पर छोड़ देते हैं। ऐसे अस्पतालों में मरीजों से इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जाता है। मामला उजागर होने पर इनमें से कुछ अस्पतालों पर कार्रवाई भी हुई है। इसके बावजूद कमी नहीं आ रही है। शनिवार की रात भी करीब 10 बजे मरीज को मेडिकल कॉलेज से निजी अस्पताल में ले जाने को लेकर मारपीट हो गई थी। पुलिस का कहना है कि दोनों एंबुलेंस चालक थे। पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई थी, लेकिन इस मामले में कोई तहरीर न पड़ने के कारण पुलिस ने छोड़ दिया। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही का कहना था कि उन्हें इस मारपीट के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। रवींद्रनगर धूस थाने के एसओ विनय मिश्रा का कहना था कि दो मरीज अपने साथ ले जाने को लेकर दो एंबुलेंस चालक आपस में मारपीट किए थे। उन्हें थाने लाया गया था, लेकिन इस मामले में कोई तहरीर न मिलने के कारण दोनों को छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।