गोरखपुर-नरकटियागंज मार्ग पर बंद यात्री ट्रेनों का संचलन शुरू
Kushinagar News - कुशीनगर में गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 25 दिनों के बाद पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। इससे खड्डा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है क्योंकि अब उन्हें अधिक किराया देकर...

कुशीनगर। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर लगभग 25 दिनों से बंद पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरु होने से खड्डा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ट्रेनों का संचलन होने से अब यात्रियों को अधिक रुपये देकर बस से गोरखपुर नहीं आना जाना पड़ेगा। कुसम्ही से गोरखपुर छावनी व गोरखपुर जंक्शन के बीच प्रीएनआई कार्य के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा 12 अप्रैल से गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली चार जोड़ी पैसेंजर व आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को लगभग 25 दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया था। इससे खड्डा सहित आसपास क्षेत्रों के लोगों को गोरखपुर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लोग सुबह क्षेत्र से चलने वाली तीन चार बसों में अधिक किराया देकर यात्रा करने को विवश थे। 25 दिनों बाद इस रुट पर चलने वाली अप डाउन 55039, 55040, 55047, 55048, गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज जाने वाली 55096 व नरकटियागंज से गोरखपुर छावनी जाने वाली 55097 तथा रक्सौल से आनन्द विहार जाने वाली 15273 व आनन्द विहार से रक्सौल जाने वाली 15274 व 15211 व 15212 जननायक एक्सप्रेस ,15051,15052 पूर्वाचल एक्सप्रेस, सप्तक्रांति व देहरादून एक्सप्रेस का संचालन से शुरु हो गया है। इसकी जानकारी मिलते ही खड्डा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में पनियहवा के सहायक स्टेशन मास्टर दिनेश कुमार का कहना है कि इस रुट पर बन्द सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरु हो गया है। अब यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।