Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरOutrage in Padrauna Over Offensive Remarks on Lord Ram Police File Case

आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के हिन्दूवादी संगठन, दो पर केस

पडरौना में भगवान श्रीराम पर की गई टिप्पणी को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में भड़का विरोध। संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भगवंत कुशवाहा और भोला के खिलाफ धार्मिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 16 Oct 2024 01:27 AM
share Share

पडरौना, निज संवाददाता। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भगवान श्रीराम पर टिप्पणी को लेकर पडरौना के हिन्दूवादी संगठनों में उबाल है। विभिन्न संगठनों के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा संगठनों के पदाधिकारियों ने पडरौना की मुख्य सड़क पर हिन्दू बनकर वेज पराठा बेचने वाले पर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने ज्ञापन के साथ दी गयी दो तहरीरों के अधार पर नाहर छपरा गांव के निवासी भगवंत कुशवाहा व पडरौना के राधिका गारमेंट के बगल में ठेला लगाकर भोला वेज कॉर्नर चलाने वाले भोला के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने आदि की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दू धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को लेकर पहुंचे विभिन्न संगठनों के लोगों ने विरोध जताते हुये दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता व मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू व ऋतिक सिंह गौतम के नेतृत्व में नितेश कुशवाहा, गोविंद राणा, मधुकर निषाद, मुकेश रंजन मौर्य, विशाल सिंह आदि ने तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि नाहर छपरा गांव के भगवंत कुशवाहा नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी की है। इसके अलावा पडरौना के राधिका गारमेंट के बगल में पिछले कई वर्षों से एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को हिन्दू बताकर भोला नाम से वेज कार्नर नाम से ठेला लगाता था। 3 वर्ष पूर्व उसपर लोगों को शक हुआ तो कोतवाली में सूचना दी गयी, पर उसने अपना हिन्दू आधार कार्ड दिखाकर प्रशासन सहित सबको यकीन दिला दिया कि वह हिन्दू है। कुछ दिन पूर्व नवरात्र के पावन अवसर पर सूचना मिली कि उस व्यक्ति का नाम हारून पुत्र लुकमान है तथा जिला बाराबंकी का निवासी है। पुलिस से उस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान राजन कुशवाहा, धवल जायसवाल, नितेश कुशवाहा, गोविंद राणा, अरुण पाण्डेय, नूतन दुबे, सत्यम पाठक, सुमंत पांडेय, कमलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें