पडरौना आईटीआई में रोजगार मेला 15 को
Kushinagar News - कुशीनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय

कुशीनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई पडरौना के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई पडरौना के परिसर में 15 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। निजी क्षेत्र की कम्पनियां मारुती सुजुकी, गुजरात के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में आईटीआई उत्तीर्ण तथा 18 से 26 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपने आईडी पासवर्ड से लॉगइन कर अपनी योग्यतानुसार आनलाइन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो एवं बायोडाटा के साथ 15 अप्रैल को पूर्वान्ह 10 बजे राजकीय आईटीआई पडरौना में उपस्थित हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।