Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsNew Bus Service Launched in Kushinagar Transport Minister s Initiative Brings Joy to Local Residents

जटहां बाजार से गोरखपुर तक रोडवेज सेवा शुरू होने से खुशी

Kushinagar News - कुशीनगर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर जटहां बाजार से गोरखपुर तक रोडवेज बस सेवा शुरू हुई। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिली है। बस सुबह 6:30 बजे जटहां बाजार से रवाना होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 9 March 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
जटहां बाजार से गोरखपुर तक रोडवेज सेवा शुरू होने से खुशी

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर जनपद के जटहां बाजार से कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर तक रोडवेज बस का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी छा गई। लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। पडरौना बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जयप्रकाश प्रधान ने गुरुवार को जटहां बाजार में सुबह 6.30 बजे रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। तब से रोडवेज की बस का संचालन शुरू हो गया है। इसके संचालन से देवगांव चौक, नेबुआ रायगंज, नौरंगिया, कोटवा मोड़, खैरटिया, पकड़ियार बाजार, पचफेड़ा, रामबाग, खोटहीं, निर्भया आदि गांवों के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलने लगी है। इस बस के जटहां बाजार से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर गोरखपुर में सुबह 10.30 बजे पहुंचने का समय है। पुन: इसकी वापसी गोरखपुर से शाम 4 बजे है, जिसे रात में 8 बजे जटहां बाजार पहुंचना है।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री शत्रुध्न प्रताप शाही ने कहा कि इस बस का रोज एक फेरा शुरू होने से सुदूर क्षेत्र के मरीजों, व्यवसायियों व अन्य लोगों को गोरखपुर जाने-आने में सहूलियत मिल रही है। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्या को देखते हुए कुछ माह पूर्व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर बस चलवाने की मांग की थी और ज्ञापन सौंपा था। मंत्री ने न सिर्फ आश्वासन दिया था बल्कि बस चलवाकर आमजन के सपनों को साकार किया है।

रोडवेज बस संचालन होने पर अनिरूद्ध सिंह, राजेश मल्ल, जितेंद्र मल्ल, धनंजय मल्ल, राम अवध, प्रमोद मल्ल, प्रधान जाकिर अली, भाजपा मंडल अध्यक्ष सर्वजीत कुशवाहा, दीनानाथ शाही, विनोद राय, हसमत अली, सुनील सिंह, बैजनाथ साहनी, प्रधान सुमित चौधरी आदि ने खुशी जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें