नवागत बीईओ का औचक निरीक्षण, तहसील चैंपियन को किया सम्मानित
तुर्कपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद।फाजिलनगर विकास खंड के नवागत बीईओ विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने शनिवार की दोपहर महुअवां कारखाना न्याय पंचायत के आधा दर्ज
तुर्कपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद।
फाजिलनगर विकास खंड के नवागत बीईओ विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने शनिवार की दोपहर महुअवां कारखाना न्याय पंचायत के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों के कायाकल्प के लिए निर्धारित 29 पैरामीटर पर प्रधानाध्यापकों से जानकारी हासिल कर शिक्षकों को नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
रुदवलिया स्थित जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे बीईओ ने नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति तथा निपुण लक्ष्य को लेकर विद्यार्थियों के अधिगम स्तर की जानकारी ली। विद्यालय में निर्माणाधीन विज्ञान प्रयोगशाला समेत मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। स्कूल में कार्यरत पांच शिक्षक, दो शिक्षामित्र तथा दो अनुदेशक में से एक अनुदेशक अवकाश पर थे। बच्चों से सवाल करने पर संतोष जनक जवाब मिला। 600 मीटर की दौड़ में तहसील विजेता प्रतिभा को सम्मानित किया। शिक्षकों ने बीईओ के प्रथम आगमन पर सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय सेमरा महासोन कायाकल्प को लेकर कराए गए टाईलीकरण, मल्टीपल हेंडवाश, शौचालय, एमडीएम, एसएमसी बैठक तथा विभिन्न कक्षाओं में हुए नवीन नामांकन के बारे में जानकारी हासिल की। यहां पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।