New Academic Session Begins in Padrauna Students Welcomed with Rituals and Balloons नये सत्र का पहला दिन, बिना किताबों के ही स्कूल चलें हम, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsNew Academic Session Begins in Padrauna Students Welcomed with Rituals and Balloons

नये सत्र का पहला दिन, बिना किताबों के ही स्कूल चलें हम

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। जनपद में नये सत्र का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। बेसिक से लगायत माध्यमिक स्कूलों में पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों को तिलक व चंदन

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 2 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
नये सत्र का पहला दिन, बिना किताबों के ही स्कूल चलें हम

पडरौना, निज संवाददाता।

जनपद में नये सत्र का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। बेसिक से लगायत माध्यमिक स्कूलों में पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों को तिलक व चंदन लगाकर स्वागत किया गया। कुछ विद्यालयों को गुब्बारों से सजाया गया था। स्कूलों में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई। नये सत्र में किताबों की खेप जिले में पहुंच गई है। उनका वितरण शुरू होने के साथ बच्चों के हाथों में किताबों को पहुंचाने का काम चल रहा है। वहीं कक्षा एक से तीन तक एनसीआरटी की किताबों के लगने के कारण सत्र का पहला दिन स्कूल चलें हम बच्चों को बिना किताबों का गुजरा। प्रस्तुत है जिले में पांच स्थान पांच रिपोर्टर की पड़ताल पर आधारित रिपोर्ट....

-----

बिना किताब के ही पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चे

सुकरौली। सुकरौली ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को पहले दिन बिना किताब के ही बच्चे स्कूल पहुंचे। उच्च प्राथमिक विद्यालय डुमरी मलांव में बीईओ जया राय ने बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया। ब्लॉक संसाधन केन्द्र सुकरौली के हाल में सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का यूट्यूब सेशन के तहत बच्चों को पढ़ाया गया, हलांकि परिषदीप विद्यालयों के बच्चों की उपस्थित थोड़ी कम रही। बीईओ सुकरौली जया राय ने बताया कि नये सत्र के बच्चों को अभी किताबें नहीं बंट पायी हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।