देश की मजबूती के लिए शिक्षित होना जरुरी : श्रीकृष्ण कुमार
Kushinagar News - कुशीनगर में जनता दल यू के पार्टी कार्यालय में एनडीए की सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीकृष्ण कुमार ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नीतीश कुमार...

कुशीनगर। तमकुही रोड स्थित जनता दल यू की पार्टी कार्यालय में एनडीए की सभा का आयोजन पार्टी के युवा शाखा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज पटेल के नेतृत्व में किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्री बिहार सरकार श्रीकृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल का आगमन हुआ। जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह गहरवार के नेतृत्व में जोरदार मंत्री का स्वागत किया गया तत्पश्चात पार्टी कार्यालय पर एनडीए की सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पटेल ने अपने उद्गार में सभी समाज को शिक्षित होने के लिए कहा एवं बिहार में अच्छी एवं गुणवत्ता की पढ़ाई एवं उच्च शिक्षा हेतु नीतीश कुमार की नीतियों के बारे में बताते हुए कहा की बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। बिहार में पढ़ो बढ़ो का नारा नीतीश कुमार ने देते हुए बच्चे बच्चियों की शिक्षा के लिए शिक्षा की गुणवत्ताओं पर विशेष ध्यान दिया है। शैलेंद्र सिंह गहरवार ने कहा कि विपक्ष के एक नेता सभी जाति की एक जुटता नहीं चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने सर्वजाती एवं धर्म में से तोड़ के पीडीए का नारा दिए हैं। समाजवादी पार्टी आज देश में जातीय एवं धर्म उन्माद पैदा करके देश को खंड-खंड करना चाहती है। इसलिए सभी लोग एकजुट होकर देश में एवं बिहार में एनडीए की नीति सरकार केंद्र की मोदी सरकार को सदैव मजबूत बनाने के लिए अपना कमर कस लें। कार्यक्रम के आयोजक मनोज पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सत्यम सिंह जिला महासचिव, ऋषभ सिंह एडवोकेट अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, सोनू सिंह जिला उपाध्यक्ष, शुभेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट राष्ट्रीय परिषद सदस्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।