Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरNCC Day Celebrated with Enthusiasm in Padrauna by Uttar Pradesh Battalion

एनसीसी दिवस पर पडरौना चला स्वच्छता अभियान, हुआ पौधरोपण

पडरौना, निज संवाददाता। 50 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी पडरौना के तत्वावधान में रविवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 25 Nov 2024 02:11 AM
share Share

पडरौना, निज संवाददाता। 50 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी पडरौना के तत्वावधान में रविवार को उदित नारायण इण्टर कॉलेज व उदित नारायण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज परिसर में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स समेत शिक्षकों ने बढचढ कर हिस्सा लिया।

एनसीसी दिवस के मौके पर 50 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी पडरौना के तत्वावधन में उदित नारायण इण्टर कॉलेज व उदित नारायण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रांगण में एनसीसी सहयोगी अधिकारी एएनओ लेफ्टिनेंस डॉनरेन्द्र त्रिपाठी, ले. राजीव यादव व पीआई स्टॉफ हवलदार दीपक के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने साफ सफ़ाई की तथा पौधरोपण किया। इसके बाद पडरौना स्थित तिलक नगर पोखरा (जलाशय) की साफ सफ़ाई की गई। इसके बाद उदित नारायण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के न्यू हाल में सेमिनार का आयोजन हुआ।

ले. डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने एनसीसी के गठन का उद्देश्य, भर्ती, नेतृत्व के गुण तथा स्वयं सेवक के रूप में भूमिका तथा एनसीसी कैडेटों को भविष्य में होने वाले लाभ पर चर्चा की। एएनओ ले. राजीव यादव ने एनसीसी की वर्षगांठ पर कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैसे चारित्रिक विकास तथा आपसी सहयोग की भावना को विकसित करता है। इस दौरान सीनियर कैडेट अमन पटेल, आकाश यादव, साहिबा खातून, शिवांशु दीक्षित,अरुण, अनामिका आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें