शिविर के समापन पर बच्चों ने प्रस्तुत किये मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
Kushinagar News - कुशीनगर में पीके स्नातकोत्तर महाविद्यालय पटखौली फाजिलनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। पूर्व विधायक डा. पीके राय ने युवाओं की भूमिका पर...

कुशीनगर। पीके स्नातकोत्तर महाविद्यालय पटखौली फाजिलनगर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डा. पीके राय ने कहा कि मौजूदा दौर में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। देश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में सामुदायिक भावना के जरिये उनके व्यक्तित्व का विकास करता है।
अध्यक्षता ग्राम प्रधान अहलादपुर जैनेंद्र राय उर्फ पप्पू राय ने किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार पांडेय ने किया। प्राचार्य डा. विवेक पाण्डेय ने सभी अतिथियों के प्रति को आभार व्यक्त किया।
अंजली पाण्डेय, अनुराधा गोंड, सुमन कुशवाहा, रोशनी कुशवाहा, श्वेता शर्मा व शायना आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किए। इस दौरान डा. जयप्रकाश प्रजापति, राजन बरनवाल, गोविंद प्रसाद, डा. सुधा पाण्डेय, रीना कुशवाहा, डा. अमृता श्रीवास्तव, शिल्पा द्विवेदी, फूलमती कुशवाहा, साधना राव, पुनीत राज पाठक, नंदकिशोर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।