Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMystery Surrounds Unknown Woman s Body Found on Railway Track in Padrauna

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, धड़ से अलग था सिर

Kushinagar News - पडरौना के सिधुआ मिश्रौली रेलवे ढाले के पास एक अज्ञात महिला की लाश शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली। महिला का सिर धड़ से अलग था, जिससे पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 12 Jan 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on

पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ मिश्रौली रेलवे ढाले के समीप एक अज्ञात महिला की लाश शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पडरौना क्षेत्र के सिधुआ मिश्रौली रेलवे ढाले के पास शनिवार की सुबह गांव वालों ने एक अज्ञात महिला की लाश रेलवे ट्रैक पर देखी। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। महिला का सिर धड़ से अलग होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाल पडरौना रवि कुमार राय, दरोगा अरविंद राय व रविभूषण राय आदि ने पहुंच कर शव के शिनाख्त के लिए मौके पर जुटे गांव की महिलाएं और ग्रामीणों से प्रयास किया, लेकिन घंटों बाद भी महिला के शव की पहचान नहीं हो सका। इसके बाद कोतवाली पडरौना की चौकी सिधुआ बाजार पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी है। लोगों के मुताबिक महिला की उम्र करीब 22 वर्ष थी। वह काले रंग का लोवर, लाल व सफेद रंग की समीज, लाल रंग का स्वेटर पहनने के साथ काला रंग का दुपट्टा लगाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें