बहनोई के साथ हैदराबाद कमाने गया युवक लापता
Kushinagar News - कुशीनगर का 26 वर्षीय युवक बुलेट चौहान अपने बहनोई के साथ हैदराबाद कमाने गया था, लेकिन वहां दूसरे दिन ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। उसकी पत्नी मिंता देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे एक...

कुशीनगर। थाना तरयासुजान के सलेमगढ़ नुनियापट्टी के 26 वर्षीय युवक बुलेट चौहान अपने बहनोई के साथ दो सप्ताह पूर्व हैदराबाद कमाने गया था। वहां दूसरे दिन ही रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। इसकी जानकारी जब हुई तभी से परिजन चिंतित हैं। लापता युवक की पत्नी का रोकर बुरा हाल है।
थाना तरयासुजान के बहादुरपुर चौकी क्षेत्र के सलेमगढ़ नुनियापट्टी निवासी युवक की पत्नी मिंता देवी ने तरयासुजान पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसके पति अपने बहनोई अमरजीत चौहान निवासी माल्हो थाना तरया सुजान के साथ हैदराबाद कमाने गए थे। हैदराबाद पहुंचने के दूसरे दिन ही लापता हो गए, जिनका आज तक अता-पता नहीं चल सका है। फोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। एक अज्ञात फोन नंबर से घर फोन आया है कि उसे पिटाई कर बंधक बनाया गया है। वहीं बहनोई सहित अन्य लोग भी वहां से दूसरे जगह चले गए हैं। वह लोग भी उसके बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं। उसके पति के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। इस संबंध में एसएचओ तरयासुजान राजप्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।