Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरMysterious Death of Nepali Cook in Kushinagar Police Investigation Ongoing

रसोईये का गला कटने के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस बेनतीजा

कुशीनगर में सच्चिदानंद इंटर कॉलेज के रसोईया विक्रम बहादुर थापा का शव गला कटा हुआ मिला। 24 घंटे बाद भी पुलिस कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई है। प्रारंभिक जांच से आत्महत्या की संभावना ज्यादा लगती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 21 Nov 2024 09:34 AM
share Share

कुशीनगर। कप्तानगंज के सच्चिदानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के किचन से गला कटे नेपाली मूल के रसोईया का शव मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है। सीओ कसया कुंदन सिंह के नेतृत्व में कप्तानगंज पुलिस टीम तथा फॉरेंसिक टीम भी इस मामले में लगातार अपनी जांच पड़ताल में जुटी है, पर अपराध का ठोस कारण सामने नहीं आ रहा है। अब तक जो पूछताछ व अन्य स्रोत से जानकारी उपलब्ध है, वह हत्या कम और आत्महत्या को ज्यादा बल प्रदान कर रही है। रसोईया विक्रम बहादुर थापा (28) निवासी टांगनी चौक गोरखा नेपाल पिछले 6 महीने से कप्तानगंज में सच्चिदानंद इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य के किचन में खाना बनाने का काम करता था। बीच में छुट्टी पर घर गया था। अभी एक सप्ताह पूर्व ही घर से लौटा था। मंगलवार को किचन के अंदर विक्रम बहादुर की गला कटा हुआ था। जिसे आनन फानन में सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के उपरांत विक्रम बहादुर को मृत घोषित कर दिया। अगले दिन बुधवार को इसकी रसोईया के परिजनों को दी गई। सूचना के बाद परिजनों के कप्तानगंज पहुंचने का इंतजार था पर कोई नहीं पहुंचा। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी शाम तक नहीं आ सकी थी।

फॉरेंसिक टीम द्वारा दिनभर अपनी गतिविधि जारी रखने के साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा सीसी फुटेज खंगाला जाता रहा पर हत्या का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने फिलहाल इतिहास के तौर पर रसोईया विक्रम बहादुर थापा के साथ बाग बगीचे की सफाई का काम करने वाले नेपाली मूल के एक अन्य कामगार को अपने ग्रुप में लेकर पूछताछ करती रही। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अब्राहम से भी कई दौर में पूछताछ की गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह तथा थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि ठोस निष्कर्ष तक पहुंचने में समय लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें