Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMunicipal Chairman Inspects Rain Shelter in Padrauna to Ensure Winter Facilities

सर्दी में खुले आसमान के नीचे नहीं गुजारनी पड़ेगा रात

Kushinagar News - कुशीनगर के पडरौना नगर में नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां पर ठंड में सोने के लिए गर्म कपड़े, गद्दे और अलग-अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 30 Dec 2024 09:34 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। पडरौना नगर के जलकल भवन में स्थित रैन बसेरे का नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सारी व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लेते उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पड़ रही सर्दी में रैन बसेरों में गर्म कपड़ों सहित गद्दे लगाकर यहां पर सोने की सारी सुविधा है। यहां महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। नपा अध्यक्ष ने कहा कि वहां रात्रि विश्राम कर रहे लोगों से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले यात्री या जरुरतमंदों को सर्दी में खुले आसमान के नीचे रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। कुछ लोग मजबूरी में परिवार से दूर दो रोटी कमाने के लिए कस्बे में रह रहे हैं, लेकिन उनके पास भी उतना पैसा भी नहीं होता कि वो किराए का मकान ले सकें। ऐसे लोगों के लिए एक मात्र सहारा रैन बसेरा होता है। उनके लिए सर्दी में सोने की सुविधा दी गई है। निरीक्षण के दौरान पालिका चेयरमैन ने कर्मचारियों को रैन बसेरा में 24 घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहने एवं साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की ढिलाई बरती गई तो कार्रवाई होगी। इसका ख्याल रखा जाय कि रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें