Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMother and Newborn Die Due to Alleged Medical Negligence in Padrauna Medical College

मेडिकल कॉलेज में जच्चा-बच्चा की मौत, लापरवाही का आरोप

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 2 Jan 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on

पडरौना, निज संवाददाता। जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में मंगलवार की देर शाम जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर नाराजगी जाहिर की। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम और सीओ सदर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने कमेटी गठित कर इस घटना की जांच कराने तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

रवींद्रनगर धूस के थानाध्यक्ष ने प्राचार्य को पत्र भेजकर कमेटी गठित कर जांच कराने का अनुरोध किया। इस मामले में प्राचार्य ने गायनी की दो महिला असिस्टेंट प्रोफेसर और एनेस्थेसिया के एक डॉक्टर की टीम गठित कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बंधुछपरा गांव के निवासी राकेश ने सीएमओ, एसडीएम सदर, पुलिस अधीक्षक और रवींद्रनगर धूस के थानाध्यक्ष के नाम से प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी ममता को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार को दोपहर करीब 2.30 बजे मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में भर्ती कराए थे।

आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं नर्सों की तरफ से इलाज में घोर लापरवाही बरती गई। ममता की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, लेकिन बार-बार बताने के बावजूद डॉक्टर एवं अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ ने उसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही रेफर किया गया।

इस वजह से शाम को करीब सात बजे ममता की अस्पताल में मौत हो गई। उनका आरोप है कि डॉक्टर एवं अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ की लापरवाही के चलते उनकी पत्नी और नवजात बच्ची की मौत हुई है। उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा कमेटी गठित कर इस घटना की जांच कराने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव और सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय भी अस्पताल पहुंचे थे।

रवींद्रनगर धूस के थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि जच्चा-बच्चा का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। घटना की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजा गया है कि टीम गठित कर घटना की जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने बताया कि यह सडेन डेथ का मामला है। फिर भी गायनी की दो असिस्टेंट प्रोफेसर और एक एनेस्थेसिया के डॉक्टर सहित तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। इन्हें जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें