Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMonitoring High School Intermediate Board Exams in Kushinagar CCTV Issues Raise Concerns

एक घंटा प्रभावित रहा पांच सेंटरों का कैमरा, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Kushinagar News - कुशीनगर में 24 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा चल रही है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। पांच परीक्षा केंद्रों के कैमरे प्रभावित होने पर डीआईओएस ने नोटिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 1 March 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
एक घंटा प्रभावित रहा पांच सेंटरों का कैमरा, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

कुशीनगर। जनपद में 152 परीक्षा केंद्रों पर पिछले 24 फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है। इसकी मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही है। एक घंटा तक जिले के पांच परीक्षा केंद्रों का कैमरा प्रभावित होने के कारण डीआईओएस ने नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों में हड़कंप मचा हुआ है।

डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने जिले के कलमा देवी इंटरमीडिएट कॉलेज विशुनपुरा, सरस्वती जी हायर सेकेंड्री स्कूल भगवानपुर कोटवा, अंजुम बालिका उच्चर माध्यमिक विद्यालय सोहसा गौसी पट्टी, फूला देवी इंटरमीडिएट कॉलेज रामपुर तुर्कडीहा व राधेश्याम मराछी देवी इण्टरमीडिएट कॉलेज बुलहवा छितौनी के केंद्र व्यवस्थाक को नोटिस जारी किया है। नोटिस के माध्यम से डीआईओएस ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज मुख्यालय स्थित कमाण्ड एवं कन्ट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों की आनलाइन सतत निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को प्रात 02:00 बजे से प्रातः 03 बजे के मध्य परीक्षा केन्द्र का डीवीआर आफलाइन/बन्द पाए गये, जो शासनादेश के खिलाफ है। पिछले 3 फरवरी को व 30 जनवरी को भी निर्देशित किया गया था कि परीक्षा केन्द्र के सीसीटीवी कैमरे 24 घंटा संचालित एवं आनलाइन रहेंगे। इसके बावजूद आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया है, जो अत्यन्त ही खेदजनक है। उन्होंने नोटिस का तत्काल संतोषजनक जवाब न मिलने पर परीक्षा केन्द्रों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम (अनुचित साधनो का निवारण) -2024 की धारा-14 के तहत कार्रवाई के लिए संस्तुति उच्चाधिकारीगण को प्रेषित की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें