Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsMissing Youth Anurag Srivastava Family Desperate for Answers in Kushinagar

39 दिन से गायब युवक का सुराग नहीं

Kushinagar News - कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ी बांगर से 39 दिन से गायब अनुराग श्रीवास्तव (सुमित) का अब तक पता नहीं चल सका है। सांसद विजय कुमार दुबे ने परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। अनुराग की मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 27 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
39 दिन से गायब युवक का सुराग नहीं

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी बांगर से पिछले 39 दिन से गायब अनुराग श्रीवास्तव (सुमित) पुत्र राजेश श्रीवास्तव का पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है। सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने पीड़ित के घर पहुंचकर परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।

सांसद ने गांव में पहुंच कर परिवार का हाल जाना। अनुराग श्रीवास्तव की मां सांसद को देख फूट फूट कर रोने लगी। उन्होंने बेटे के साथ कुछ अनहोनी न हुआ हो। इसके लिए सांसद से गुहार लगाई। सांसद ने परिवारीजनों से जानकारी ली। भाई नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि रिश्तेदार आदि कहीं भी उसका पता नहीं चल सका है। समय ज्यादा हो गया है। अब अनहोनी की आशंका से मन कांप रहा है। पिछले 19 जनवरी को शाम के 7 बजे से शादी का कार्ड लेने गए सुमित श्रीवास्तव का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। उसकी बाइक बहुपरना गंडक फाटक के आगे मिली थी। सांसद ने रामकोला थाना प्रभारी आनंद गुप्ता को फोन कर पूरे गायब युवक की बरामदगी के लिए अब तक किए प्रयासों की जानकारी ली। परिजनों की शंकाओं से अवगत कराया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को युवक की खोजबीन तेज कर बरामद करने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें