झाड़-फूंक से नहीं, उपचार से ठीक होता है मानसिक रोग: सीएमओ
पडरौना में विश्व मानसिक रोग दिवस पर एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 346 मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें 78 मानसिक रोगी थे। सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने...
पडरौना, निज संवाददाता। विश्व मानसिक रोग दिवस पर गुरुवार को जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवं उपचार शिविर लगाया गया। इसमें मानसिक रोग के बारे में सीएमओ, प्राचार्य, सीएमएस और साइको थिरेपी टीम ने जागरुक किया। इसमें 78 मरीजों का इलाज कर दवा दी गई।
बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने फीता काटकर इस शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मानसिक रोग को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं। यह रोग झाड़फूंक से नहीं, उपचार से ठीक होता है। इसके प्रति अधिक से अधिक जागरुकता की जरुरत है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। जन सामान्य को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा उपचार केंद्र का शुभारम्भ हो चुका है। नशे वाले लोगों का उपचार किया जा रहा है।
सीएमएस डॉ. एचएस राय ने कहा कि एमसीएच विंग के कक्ष संख्या 11 में मनोचिकित्सक द्वारा उपचार किया जाता है। डिप्टी सीएमओ डॉ. आरडी कुशवाहा ने हेल्पलाइन नंबर 14416/ 1800 89 14416 की जानकारी दी। मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता योगिता कुशवाह ने बताया कि किसी प्रियजन को खोना या सड़क दुर्घटना में घायल होना, अनुवंशिक कारण, तनावपूर्ण माहौल में रहने से बचपन का सदमा, नकारात्मक विचार, अस्वास्थ्यकर आदतें जैसे पर्याप्त नींद न लेना, समय से खाना न खाना, नशीली दवाएं और शराब आदि की वजह से मनोरोग उत्पन्न होता है।
शिविर में मानसिक रूप से पीड़ित बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र एवं फल वितरित किया गया। कुल 346 का उपचार हुआ, जिसमें 78 मरीज मानसिक बीमारी के थे।
इस दौरान डॉ. डीके पाठक, डॉ. उपेंद्र चौधरी, डॉ. सतीश यादव, डॉ. अमित, डॉ. दीक्षा, फार्मासिस्ट उमेश यादव, नैदानिक मनोवैज्ञानिक अमृता कुमारी, मनोरोग नर्स बृजकिशोर, स्टॉफ नर्स अमिता सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।