Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरman tried to cut his neck suicide attempt in hata kotwali lock up in kushinagar

कुशीनगर: कोतवाली के लॉकअप में बंदी ने गला रेत कर खुदकुशी की कोशिश की, हालत गंभीर

कुशीनगर के हाटा कोतवाली में बंद चोरी के एक आरोपी ने शनिवार को दोपहर बाद लॉकअप में ही अपना गला रेतने की कोशिश की। इससे कोतवाली परिसर में अफरा तफरी मच गई।  आनन-फानन पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कुशीनगर Sat, 22 Aug 2020 08:07 PM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर के हाटा कोतवाली में बंद चोरी के एक आरोपी ने शनिवार को दोपहर बाद लॉकअप में ही अपना गला रेतने की कोशिश की। इससे कोतवाली परिसर में अफरा तफरी मच गई। 

आनन-फानन पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार एमआरआई के लिए उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उसने किसी शीशे के टुकड़े या नुकीली चीज से गला रेतने की कोशिश की है। खूब बहने पर पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा तब डॉक्टरों ने एमआरआई कराने की सलाह दी।

हाटा कोतवाली क्षेत्र के गाव मुहम्मदा बरवापट्टी चौराहे पर स्थित राकेश मिश्र उर्फ सोनू की दुकान में 17 अगस्त की रात साढ़े चार लाख रुपये नकदी की चोरी हुई थी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार के सीसी कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर संदिग्ध नौकर दीपक पुत्र विष्णु प्रताप व रवीन्द्र पुत्र ध्रुव को पकड़ कर थाने ले आई। शीघ्र पर्दाफाश करने का भरोसा पीड़ित दुकानदार को दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपक ने शनिवार की दोपहर गांव के एक व्यक्ति का नाम लिया, जिसे बुलाकर उसका आमना सामना कराया गया। दोनों में बहस हुई। इसके बाद दीपक पेशाब करने के बहाने बाथरूम की ओर गया। देर होने पर पुलिस उसके पास पहुंची तो गले से खून बह रहा था। 

आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र राय का कहना है कि आरोपी ने अपने हाथ के कड़े को तोड़ कर गले में घुसेड़ने का प्रयास किया या फिर कहीं से शीशे का टुकड़ा गया गया और गले पर वार कर लिया। उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

आरोपी के परिजनों का कहना है कि गांव के चौराहे पर स्थित एक किराने की दुकान में 17 अगस्त की रात साढ़े चार लाख रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस ने चार दिन पूर्व युवक को हिरासत में लिया था। तभी से थाने में उससे पूछताछ की जा रही थी।

आरोपी ने थाना परिसर में गला रेतने का प्रयास किया। पुलिस को इसका पता तब चला जब उसके गले से खून बह रहा था। उसने कड़े से गला रेतने का प्रयास किया या कहीं से शीशे का टुकड़ा पा गया था, इसकी जानकारी करने के लिए डॉक्टरों ने एमआरआई की सलाह दी है। उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस उसका इलाज करा रही है। 
विनोद कुमार मिश्र, एसपी कुशीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें