शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी 19 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर हुआ मंथन
फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद।शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी 19 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रविवार को फाजिलनगर में आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक
फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद।
शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी 19 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रविवार को फाजिलनगर में आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें आयोजन के तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक व पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष की प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 दिसंबर को होगा तथा फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जायेगा। इसके लिए टीमों की चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की रणजी खिलाड़ियों से सजी टीमें प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा कि इस बार की मशाल दौड़ शहीद चौक कसया से शुरू होकर शहीद के पैतृक गांव भेलया होते हुए पावानगर महावीर इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल ग्राउंड तक होगा। आयोजन समिति के व्यवस्थापक टीएन राय ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारियां दी गई है। उसका पूर्व वर्षों के भांति निर्वहन करेगें तो निश्चित ही आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल होगा। आयोजन समिति व नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए सभी लोग अभी से जूट जाये। धावकों के चयन का प्रक्रिया इस माह से प्रारम्भ हो जायेगी। प्रदीप सिंह, मजिबुल्लाह राही, संजय मणि त्रिपाठी, विनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी आदि ने संबोधित किया। संचालन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन शुक्ला ने किया। इस दौरान पंकज ओझा, सतेंद्र सिंह, चंदन दुबे, कविंद्र सिंह, गोविंद यादव, गुड्डू पाण्डेय, मोहमद आलम, चंदन पासवान, विशाल पाण्डेय, पिंटू सिंह, शिवशंकर तिवारी, जेपी रावत, जयनाथ प्रसाद गोंड आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।