Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsLove Triumphs Young Couple in Kushinagar Gets Married After Family Support

प्रेमी के घर पहुंची युवती की जिद पर मंदिर में हुई शादी

Kushinagar News - कुशीनगर के धौरहरा गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने की जिद की। परिवार और ग्रामीणों के समझाने के बावजूद वह नहीं मानी। अंततः, दोनों परिवारों की सहमति से मंदिर में शादी कराई गई। यह मामला पूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 16 March 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के घर पहुंची युवती की जिद पर मंदिर में हुई शादी

कुशीनगर। चौराखास के गांव धौरहरा में एक युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई। परिवारीजनों व ग्रामीणों के काफी समझाने के बावजूद वह शादी की मांग को लेकर अड़ी रही। बाद में दोनों परिवारों की सहमति पर दोनों की मंदिर में शादी करायी गयी। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चौराखास के धौरहरा का अभिषेक राजभर व कसया के एक गांव की युवती का काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती स्नातक की छात्रा है। बुधवार को वह कॉलेज से सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई और उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई। घर जाने को तैयार नहीं थी। युवक के परिवारीजनों ने युवती के परिजन तथा पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। युवक व युवती के परिवारीजन सहित गांव के लोग युवती को समझा ही रहे थे कि प्रभारी निरीक्षक विद्याधर कुशवाहा मौके पर पहुंच गए।

पुलिस सहित दोनों के परिवारीजनों ने उसे बहुत समझाया, लेकिन युवती अपने घर जाने को तैयार नहीं हुई और युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। इससे नाराज युवती के परिजन उसे छोड़ घर चले गए। युवक के परिवारीजनों ने ग्रामीणों की मदद से कसया एसडीएम कोर्ट में शादी के बाद पास के मंदिर में पूरे विधि विधान से दोनों की शादी करा दी। इसमें हृदया राजभर, राजेश गुप्ता, मोती राजभर, बीके सिंह, विजय बहादुर सिंह, ओंकारनाथ तिवारी आदि का योगदान रहा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। युवक व युवती दोनों बालिग है। दोनों की रजामंदी से शादी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।