नाबालिग बच्चियों से एक अधेड़ ने की छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
Kushinagar News - हाटा के एक गांव में 27 सितंबर को दो छोटी बच्चियों के साथ एक अधेड़ व्यक्ति ने छेड़खानी की। बच्चियों ने घर जाकर अपनी मां को बताया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने तहरीर...
हाटा/ढाढा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे बीते 27 सितंबर को गांव के बाहर दो परिवार की छोटी छोटी बच्चियां खेल रही थी कि उसी गांव का एक अधेड़ व्यक्ति उन बच्चियों को बहला फुसलाकर किनारे ले गया। उनके साथ छेड़खानी व गलत हरकत करने लगा। बच्चियों ने घर पहुंच कर रोते हुए अपनी मां को जानकारी दी। परिजन परेशान हो उठे। उस व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि लड़कियों की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।