दिल्ली की टीम को हराकर लखीमपुर खीरी ने किया ट्राफी पर कब्जा
Kushinagar News - कुशीनगर के जोगिया गांव में आयोजित आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता में लखीमपुर खीरी की टीम ने दिल्ली को हराया। लखीमपुर के सुहैल को वेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। पहले हाफ में लखीमपुर ने दो गोल किए, जबकि...
कुशीनगर। फाजिलनगर ब्लॉक क्षेत्र के जोगिया गांव में यूथ क्लब और रेड हिल्स द्वारा संयुक्त रूप आयोजित आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लखीमपुर खीरी की टीम ने दिल्ली की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। पूरे प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले लखीमपुर खीरी के खिलाड़ी सुहैल को वेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। खेले गए फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के पहले हाफ में लखीमपुर खीरी की टीम ने दो गोल मार कर मैच को अपने पकड़ में कर लिया था। वहीं दूसरे हाफ के अन्तिम क्षणों में दिल्ली की टीम केवल एक गोल मार पाई। इस तरह लखीमपुर खीरी की टीम विजेता घोषित हुई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रेड हिल्स कंपनी चेयमैन आलमगीर ने विजेता टीम को ट्राफी और नगद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। किसी भी खेल का जीत हार उसका हिस्सा होता है। खेल को खेल भावना से खेलने वाला ही सही मायने में खिलाड़ी होता है। मैच के रेफरी मकसूद आलम रहे, जबकि संचालन लोक गायक मैतुल मस्ताना ने किया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष नितांत सिंह, इसराइल अंसारी, भुनेश्वर राय, बैतुल्लाह, अनुभव राय, संजय कुशवाहा, डबलू अली, हरेंद्र गुप्ता, मिनहाज अंसारी, कौशल किशोर सिंह, तौकीर, चंद्रदीप कुशवाहा, कुतुबद्दीन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।