ग्राम प्रधान ने पांच लोगों पर दर्ज कराया केस
Kushinagar News - कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाने में ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का केस दर्ज कराया है। मामला तब शुरू हुआ जब कौशिल्या देवी ने प्रधान को बताया कि ऋषिमुनि उनके साथ...
कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाने में पकड़ी बावन के ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह ने गांव के पांच लोगों पर मारपीट व बलवा आदि का केस दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा है कि मेरे ही गांव की कौशिल्या देवी बीते 27 नवंबर की शाम को मेरे घर रोते हुए आई और बताया कि ऋषिमुनि घर पर हम सभी लोगों को मार पीट रहा है। जब मैं पहुंचा तो उन लोगों ने मुझे भी जान से मारने की साजिश के तहत घर के अंदर खींच लिया। हाथापाई की एवं गाली देने लगे। तहरीर के आधार पर विवाद के मामले में पांच के खिलाफ अहिरौली बाजार पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर अहिरौली बाजार पुलिस ने ऋषिमुनि, रेनू, कौशल्या, शारदा देवी, गरीब प्रसाद पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।