Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Upcoming Underpass and Overbridge Construction to Alleviate Traffic Jam

शहर में अंडरपास का निर्माण इसी महीने से, अप्रैल से बनेगा आरओबी

Kushinagar News - कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पडरौना शहर को रेलेव क्रासिंग के चलते जाम से जल्द ही निजात मिल जाएगी। शहर में मेन क्रासिंग पर अंडर का निर्माण इसी महीने य

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
शहर में अंडरपास का निर्माण इसी महीने से, अप्रैल से बनेगा आरओबी

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता।

पडरौना शहर को रेलेव क्रासिंग के चलते जाम से जल्द ही निजात मिल जाएगी। शहर में मेन क्रासिंग पर अंडर का निर्माण इसी महीने यानि फरवरी महीने में ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा नोनिया पट्टी ढाले के पास प्रस्तावित रेवले ओवरब्रिज का निर्माण अप्रैल महीन से शुरू होने की संभावना जतायी गयी है। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी है। 10 मार्च ऑनलाइन निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि है। माना जा रहा है कि निविदा की मंजूरी आदि की औपचारिकताएं अधिकतम एक महीने में पूरी हो जाएंगी।

यह जानकारी सांसद विजय दुबे ने रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम से मिले जवाब के आधार पर दी है। सांसद ने बताया कि अंडरपास व ओवरब्रिज को रेलवे ने पिछले साल की मंजूरी दे दी थी। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंडरपास की टेंडर प्रकिया पूरी भी कर ली गयी थी। मगर इसके बाद तकनीकी कारणों से काम नहीं हो शुरू हो सका था। शहर के लोग देरी पर सांसद से सवाल पूछ रहे थे। सांसद ने इस संबंध में डीआरएम वाराणसी को लोगों के सवाल भेजकर जवाब की अपेक्षा की थी। सांसद ने पूछताछ के आधार पर बताया कि अंडरपास का काम शुरू करने पिछले दिनों ठेकेदार पहुंचा था तब उसे कुछ लोगों ने गुमराह कर वापस भेज दिया था। अब इसकी जानकारी हुई तो रेलवे को सांसद ने भरोसा दिया है कि गुमराह करने वालों की जानकारी उन्हें दी जाए। सांसद को डीआरएम ने बताया है कि अधिकतम एक सप्ताह बाद अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

आरओबी के बारे में डीआरएम ने लिखित जानकारी दी है कि इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गयी है। 10 मार्च निविदा जमा करने की अंतिम तिथि है। इसके बाद तकनीकी औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। नोनियापट्टी ढाले के पास रेलेव की भूमि पर ही अंडरपास का निर्माण होना है। इसका निर्माण 126.14 करोड़ से होना है। निर्माण शुरू होने के बाद कुल 24 महीने में आरओबी का निर्माण पूरा लेने का लक्ष्य है।

कोट- रेलवे ने पडरौना शहर में बहु प्रतीक्षित अंडरपास व रेलेव ओवरब्रिज की मंजूरी काफी पहले दे दी थी। निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर लोग मुझसे सवाल पूछ रहे थे। लोगों को बताने के लिए मैंने खुद रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम से लोगों के सवाल पूछे थे। उन्होंने जो जवाब दिए हैं, उसके मुताबिक अंडर पास का निर्माण एक सप्ताह बाद व ओवरब्रिज का निर्माण अप्रैल से हर हाल में शुरू हो जाएगा। इसके बाद शहर को काफी हद तक जाम से निमात मिल जाएगी।

-विजय कुमार दुबे, सांसद कुशीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें