Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Transport Department Prepares 40 Buses for Mouni Amavasya Pilgrims

25 जनवरी से 27 फरवरी तक कुंभ्लें मेला को चलेंगी जिले की 40 बसें

Kushinagar News - कुशीनगर में परिवहन विभाग ने 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के लिए 40 बसें संचालित करने की योजना बनाई है। ये बसें 25 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रतिदिन पडरौना और कसया बस स्टेशन से चलेंगी, ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 16 Jan 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। प्रयागराज में आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या में श्रद्धालुओं को स्नान कराने के लिए पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कसी है। इसके लिए पिछले 25 जनवरी से आगामी 27 फरवरी तक प्रतिदिन पडरौना व कसया बस स्टेशन से 40 बसें संचालित होंगी। इससे कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने से लेकर घर वापसी तक किसी प्रकार की दिक्कत पैदा न हो। पडरौना डिपो की अलावा इन 40 बसों को गाजियाबाद रीजन से एलाट हुई है। गाजियाबाद डिपो की बसें पडरौना डिपो को पिछले 21 जनवरी को मिल जायेंगी। इसके बाद विभाग सवारियों की संख्या के आधार पर संचालन करेगा। 25 जनवरी से यह बसें प्रतिदिन चलेंगी। इसके अलावा पडरौना डिपो की तीन एसी बसों में एक बस आगामी 23 जनवरी से प्रतिदिन शाम को पडरौना बस स्टेशन से रवाना होगी। एसी बसें एक जाने के साथ सवारी लेकर एक वापस होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें