Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Student Nehaar Ali Achieves 97 Percentile in JEE Main Exam

फाजिलनगर के नेशार अली ने जेईई मेन में हासिल किया 97 पर्सेंटाइल

Kushinagar News - कुशीनगर के कुचिया मठिया निवासी नेशार अली ने जेईई मेन परीक्षा में 97 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। लखनऊ में रहकर तैयारी करने वाले नेशार का सपना आईआईटी में कंप्यूटर साइंस पढ़ाई करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 20 April 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
फाजिलनगर के नेशार अली ने जेईई मेन में हासिल किया 97 पर्सेंटाइल

कुशीनगर। ज्वाइंट इंट्रेंस एक्जामिनेशन एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन का शनिवार को घोषित परिणाम में फाजिलनगर विकास खण्ड के कुचिया मठिया निवासी नेशार अली ने 97 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कुचिया मठिया निवासी नेशार लखनऊ में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। निशार का सपना कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम लेकर आईआईटी से पढ़ाई करना है। इस सफलता के लिए उसने पिता राबिल अली, माता नूरनेशा खातून और चाचा नूरमोहम्मद अंसारी अलावा सेंट जोसफ स्कूल के डायरेक्टर सीओ जोस, गुरु अजय उपाध्याय आदि को दिया है।

वह पहले कोटा में तैयारी करता था, जहां दो बार परीक्षा दिया लेकिन महज 38 पर्सेंटाइल अंक मिले थे। वह लखनऊ में मामा के पास रहकर तैयारी कर रहा था और उसने इस बार सेंट्रल ओबीसी लिस्ट में 9 हजार रैंक प्राप्त किया है। उसके सफलता पर शाहनवाज हुसैन, जेसी जोश, अशोक राय, सुधाकर मणि त्रिपाठी आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें