पुलिस के राजपत्रित अधिकारी रोस्टर से रात्रि में करेंगे थाने, चौकी व पिकेट्स की चेकिंग
कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चेकिंग करने का आदेश दिया है। अधिकारियों को चेकिंग रजिस्टर...
कुशीनगर। जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी संतोष कुमार मिश्र ने आदेश दिया है कि विभागीय राजपत्रित अधिकारी रोस्टर के तहत प्रतिदिन रात्रि में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक थाने, चौकी, पिकेट्स आदि की चेकिंग करेंगे। इन अधिकारियों को चेकिंग का विवरण चेकिंग रजिस्टर में दर्ज करना होगा, जिसके तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। एसपी द्वारा दिये गये निर्देश के तहत रोस्टर के अनुसार सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय सोमवार, सीओ अग्निशमन सुपात्र शंखधर मंगलवार, सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह बुधवार, सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना गुरुवार, सीओ क्राइम जितेन्द्र कालरा शुक्रवार, सीओ खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट शनिवार एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्यप्रकाश सिंह को रविवार को चेकिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पिकेट्स व गश्त पार्टी की चेकिंग में राजपत्रित अधिकारी निर्धारित सर्किल के पिकेट्स एवं गश्त पार्टी की चेकिंग कर कर्मचारी के नाम स्थान सहित विवरण रात्रि चेकिंग रजिस्टर में अंकित करेंगे।
चेकिंग में यह देखा जाएगा कि पिकेट नियत स्थान पर है कि नहीं। पिकेट पर उपस्थित कर्मचारी के पास शस्त्र की साफ-सफाई की स्थिति क्या है। इसके साथ ही पिकेट पर उपस्थित कर्मचारियों की समस्या की जानकारी लेते हुए उसका निस्तारण कराया जाएगा। थाने की चेकिंग में संतरी, पहरा की सतर्कता, रात्रिधिकारी, कार्यलेख पर उपस्थिति, हवालात, सीसीटीएनएस पर आरक्षी की उपस्थिति, सीसीटीवी की सक्रियता के साथ साथ ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन कर चेकिंग रजिस्टर में अंकित किया जाएगा। एक हफ्ते में जिले के सभी थानों की चेकिंग अवश्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है।
इसी तरह पुलिस चौकी की भी चेकिंग होगी। इसके अलावा पीआरवी वाहनों की चेकिंग में गाड़ियों का लोकेशन रूट चार्ज के अनुसार है या नहीं, सभी कर्मचारियों की मौजूदगी है कि नहीं, कर्मचारियों की सतर्कता गाड़ी में है अथवा बाहर, गाड़ी सहजदृश्य स्थान पर खड़ी है अथवा छिपकर कोने में, गाड़ी की किट में सभी सामान हैं कि नहीं, लाइट व हूटर प्रोटोकाल का पालन किया गया है कि नहीं और इवेंट रजिस्टर की चेकिंग कर रेस्पांस टाइम की जानकारी ली जाएगी।
प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी जनपद के गार्दो का भी निरीक्षण करेंगें तथा निरीक्षण नोट गार्दो के निरीक्षण रजिस्टर में अंकित करते हुए संक्षिप्त विवरण रात्रि चेकिंग में अंकित करेंगे। चेकिंगकर्ता अधिकारी द्वारा संतरी पहरा की उपस्थिति, सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ साथ उनके रहने, खाने-पीने एवं अन्य समास्याओं के संबंध में जानकारी कर समस्या का निराकरण करायेंगे।
शस्त्रागार की चेकिंग कर रजिस्टर में उसका अंकन करेंगे। चेकिंगकर्ता अधिकारी जनपद में व्यवस्थापित किसी एक पीएसी कैम्प की चेकिंग करेंगे। चेकिंग के दौरान संतरी की सर्तकता, संख्याबल की उपस्थिति, शस्त्रागार, रहने के स्थानों पर साफ-सफाई आदि की चेकिंग करेंगे। साथ ही साथ उनके कैम्प में रहते समय उनकी समस्याओ के संबंध में पूछ-ताछ कर संबंधित से निराकरण कराते हुए रजिस्टर में अंकित कर अवगत करायेंगे। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि चेकिंग में कर्मचारी द्वारा सही वर्दी धारण की गयी है अथवा नहीं, सर्तक पाया गया अथवा सोता पाया गया आदि का उल्लेख अवश्य किया जाये।
यदि कोई पुलिस कर्मी गैर हाजिर पाया जाय तो उसकी रपट अंकित कर रिपोर्ट देकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगें। यदि कोई पुलिस कर्मी शराब अथवा किसी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन किये हुए पाया जाता है तो चेकिंग अधिकारी का दायित्व होगा कि संबंधित थाना प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक उसकी डाक्टरी करायेंगे तथा उसके विरूद्ध संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत करायेंगे। प्रभारी कन्ट्रोल रूम चेकिंग अवधि में यदि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई अपराध घटित होता है तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व सीओ के साथ ही रात्रि चेकिंग अधिकारी को भी तत्काल सूचित करेंगे।
रात्रि चेकिंग अधिकारी सूचना पर संबंधित थाना प्रभारी के साथ मौके पर जा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।