पुलिस कर्मियों के लिए बनेंगे टू बीएचके का आवास, जमीन चिह्नित
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने सोमवार को पुलिस लाइन
पडरौना, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित आवासीय परिसर, नवनिर्मित भवनों आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के बनने वाले टू बीएचके के आवास की जमीन का चिह्नांकन किया। इसकी रिपोर्ट शीघ्र पुलिस विभाग कार्यदायी संस्था के माध्यम से शासन को भेजेगा।
एसपी ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के जिम्मेदारों के साथ पुलिस लाइन स्थित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। एसपी ने नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया तथा (जी 8) ट्रांजिट बैरक निर्माण के लिए जमीन का निर्धारण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आवासीय परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने पुलिस लाइन में हो रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्माणाधीन कार्य को समय से पूर्ण करने व निर्माणाधीन भवनों में कितना काम पूरा हुआ है, निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री के मानक और गुणवत्ता की जानकारी लेकर कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार को शीघ्र काम पूरा कर भवन को हैंडओवर करने का निर्देश दिया।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय, क्षेत्राधिकारी लाइन उमेश चन्द भट्ट, प्रतिसार निरीक्षक रुपेश कुमार, पीआरओ कुशीनगर भुपेंद्र कुमार दुबे समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बोले एसपी
सीएम के निर्देश पर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए टू बीएचके के आवास बनने है। इसके लिए कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों के साथ जमीन चिह्नित कर शासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी। इसके अलावा परिसर में निर्माणाधीन भवनों को शीघ्र पूरा कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया है।
- संतोष कुमार मिश्रा, एसपी कुशीनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।