Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar s Delayed Roadways Bus Station Handover Scheduled for March 2025

तय समय पर हैंडओवर नहीं हो पाएगा पडरौना बस स्टेशन

Kushinagar News - कुशीनगर के पडरौना शहर का रोडवेज बस स्टेशन समय पर हैंडओवर नहीं होगा। निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, जिससे यात्रियों को खुले में बसों का इंतजार करना पड़ेगा। नए हाईटेक भवन का निर्माण 6.88 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 28 Feb 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
तय समय पर हैंडओवर नहीं हो पाएगा पडरौना बस स्टेशन

कुशीनगर। पडरौना शहर का बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस स्टेशन अपने तय समय पर हैंडओवर नहीं हो पाएगा। क्योंकि अभी इसका निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। जब तक यह बस स्टेशन हैंडओवर नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों को खुले आसमान तले ही खड़े होकर रोडवेज की बसों का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अभी यहां यात्रियों के बैठने का भी समुचित इंतजाम नहीं हो पाया है।

वर्ष 2011 में बसपा की तत्कालीन सरकार में पडरौना डिपो की घोषणा हुई थी। तब से यहां से परिवहन निगम की बसों की संख्या बढ़ गई। मौजूदा समय में पडरौना डिपो की 30 और 21 अनुबंधित बसें संचालित हो रही हैं। इसके अलावा अन्य डिपो की 100 से अधिक बसों का आवागमन होता है, लेकिन बस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है। यात्रियों के बैठने तक का इंतजाम नहीं है। क्योंकि पुराने भवन को ध्वस्त कर वर्ष 2023 से नए हाईटेक भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जो अभी भी निर्माणाधीन है। इसका शिलान्यास 4 अप्रैल, 2023 को परिवहन राज्यमंत्री ने किया था। बताया जा रहा है कि करीब 6.88 करोड़ रुपये की लागत से यह भवन बन रहा है। इसका निर्माण पूर्ण कराकर मार्च 2025 में ही हैंडओवर करने का लक्ष्य मिला है, लेकिन अभी यह पूर्ण नहीं हो पाया है। यात्रियों को जहां-तहां खड़े होकर रोडवेज की बसों का इंतजार करना पड़ता है।

...

ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध-

बताया जा रहा है कि बस स्टेशन को नवीन भवन, शौचालय ब्लॉक, सीसी रोड, आरसीसी ड्रेन, पेयजल आपूर्ति, ट्यूबवेल व बोरिंग, रेनवाटर हारर्वेस्टिंग, चहारदीवारी व गेट, बफर स्ट्रीप, सेप्टिक टैंक व सोकपिट, हैंडपंप, वाटर पोस्ट, वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर, बेंच व फर्नीचर, यूरिनल, कंप्यूटर व टीवी कंडयूटिंग, ऑडियो विजुअल व डिस्प्ले सिस्टम, पीएम सिस्टम, हाईमास्ट, डीजी सेट और सोलर पावर प्लांट से सुसज्जित किया जाना है।

...

---कोट---

पडरौना बस स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसे मार्च, 2025 में हैंडओवर करने का लक्ष्य है, लेकिन अभी काम पूर्ण नहीं हो पाया है। इसलिए हैंडओवर होने में समय लगेगा।

जय प्रकाश प्रधान, एआरएम, परिवहन निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें