सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया ने उड़ाई नींद, 50 मकान कुबेरस्थान रोड के चौड़ीकरण की जद में
Kushinagar News - कुशीनगर में कुबेरस्थान मार्ग का चौड़ीकरण शुरू हो गया है, जिससे आसपास के निवासियों की चिंता बढ़ गई है। कई मकान इस चौड़ीकरण के कारण प्रभावित हो सकते हैं। प्रशासन ने मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है और...
कुशीनगर। पडरौना शहर के कुबेरस्थान मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद इसके किनारे रहने वाले ऐसे लोग, जिनके मकानों का अधिक हिस्सा पड़ रहा है, उनकी नींद उड़ गई है। क्योंकि इससे कुछ लोगों के मकान का वजूद ही खत्म हो जाएगा। ऐसे में लोग प्रशासन के अगले रुख के बारे में जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि पैमाइश पूरी होने के बाद अब राजस्व और लोक निर्माण विभाग की तरफ से जमीन और मकानों की कॉस्टिंग कराई जा रही है, जिसे तीन-चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ सड़क के चौड़ीकरण के क्रम में एक तरफ से नाला निर्माण पिछले कुछ दिनों से जारी है। हालांकि, नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी किए जाने की बात भी कही जा रही है।
पडरौना शहर के छावनी से कुबेरस्थान जाने वाली सड़क इन दिनों बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। इस मार्ग पर ही स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज (जहां एमबीबीएस के छात्रों की पढ़ाई हो रही है), क्रिटिकल केयर यूनिट (गंभीर मरीजों का अस्पताल निर्माणाधीन) एवं कृषि विभाग का कार्यालय स्थित है। धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण प्राचीन कुबेरस्थान शिवमंदिर, खह्नवार देवी मंदिर और तुर्कपट्टी में सूर्य मंदिर इसी मार्ग पर स्थित है। इसके अलावा यह सड़क आगे चलकर पटहेरिया में एनएच-28 में मिल जाती है, जहां से रामकोला, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर, महराजगंज, बावली चौक से पनियहवा, छपुआ, पडरौना से चौतरवा, बगहां सहित बिहार के अन्य जनपदों में जाया जाता है। इसी तरह तमकुहीराज, सलेमगढ़ के रास्ते बिहार और बंगाल तक जाया जाता है। इस सड़क के रास्ते आवागमन में समय और ईधन दोनों की बचत होती है। सीधे जाने पर यह समउर बाजार होते हुए भी बिहार चली जाती है।
सड़क बेहतर तथा दूरी कम हो जाने के कारण इस सड़क पर ट्रैफिक काफी अधिक बढ़ गया है, जिसकी वजह से रह-रहकर इस सड़क पर जाम लगता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से सड़क का चौड़ीकरण जरुरी हो गया है। छावनी से पहले तक यह सड़क चौड़ी हुई है, लेकिन इधर मकान अधिक होने के कारण चौड़ीकरण रुक गया था। बीते 16 जुलाई को राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग ने छावनी में सड़क के दोनों तरफ पैमाइश की थी। उस समय यह देखा गया था कि ऐसे कितने मकान सड़क की जद में आ रहे हैं, जो चौड़ीकरण के बाद प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे घरों पर लाल निशान लगाया गया था।
इसके बाद 26 दिसंबर को राजस्व टीम ने जमीन तथा सात जनवरी को पीडब्ल्यूडी की टीम ने सड़क के किनारे स्थित घरों की पैमाइश की। सूत्रों की मानें तो छावनी में चौराहे से लगायत आगे करीब 500 मीटर तक मकानों का वैल्यूएशन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चौराहे की तरफ की सड़क दोनों तरफ कुल 14 फीट चौड़ी तथा उसके बाद 12 फीट चौड़ी होनी है। जमीन और मकानों का अलग-अलग मुआवजा तय हो जाने के बाद चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। जिनकी जमीन और मकान सड़क में पड़ेगी, उन्हें प्रशासन की तरफ से मुआवजा दिलाया जाएगा।
बीते सात जनवरी को भी पीडब्ल्यूडी के जेई मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी एवं राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर सड़क के किनारे स्थित घरों की पैमाइश किया था। इसके बाद अब दोनों विभाग सड़क के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण में आने वाले खर्चे का मूल्यांकन शुरू कर दिए हैं। राजस्व विभाग जमीन तथा लोक निर्माण विभाग मकानों का मूल्यांकन कर रहा है।
नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी
पडरौना-कुबेरस्थान सड़क के चौड़ीकरण के लिए छावनी में ली जाने वाली जमीन एवं मकानों के अधिग्रहण के लिए दोनों विभागों ने पैमाइश कर ली है। छावनी में जहां जमीन का अधिग्रहण नहीं होना है, वहां सड़क के एक तरफ नाला निर्माण शुरू हो चुका है, लेकिन इस बात की चर्चा है कि नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। नाला निर्माण के लिए हो रही ढलाई में मानक के अनुरूप मैटेरियल्स का उपयोग नहीं किया जा रहा है, लेकिन कोई जिम्मेदार यहां देखने नहीं आता है। इसके अलावा नाला निर्माण में नाबालिग श्रमिकों से भी काम कराया जा रहा है।
एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव ने कहा, कुबेरस्थान रोड के चौड़ीकरण के लिए पैमाइश का काम पूरा हो चुका है। राजस्व विभाग सड़क में आने वाली जमीन तथा पीडब्ल्यूडी मकानों का मूल्यांकन कर रहा है। यह कार्य तीन-चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। यदि नाला निर्माण में मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तथा नाबालिग श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा है तो इसे देखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।