Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Road Conditions Deteriorate Potholes Cause Injuries and Public Outrage

सड़क में गड्ढे ही गड्ढे, गिरकर चोटिल हो रहे बाइक सवार

Kushinagar News - कुशीनगर। मथौली से रगड़गंज जाने वाली मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 22 Feb 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
सड़क में गड्ढे ही गड्ढे, गिरकर चोटिल हो रहे बाइक सवार

कुशीनगर। मथौली से रगड़गंज जाने वाली मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। मात्र चार किमी दूरी तय करने में सैकड़ों गड्ढों का सामना करना पड़ता है। गड्ढे इस कदर हैं कि आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। उक्त मार्ग पर यात्रा करने वाले राहगीरों में हमेशा डर बना रहता है।

करीब चार वर्ष पूर्व 22 करोड़ की लागत से बनी मथौली-रामकोला मार्ग जिसकी लंबाई 12 किमी है, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। बनने के दो माह बाद ही पहली बरसात के पानी में ये सड़क टूटकर बिखर गई। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी इस सड़क के निर्माण की तत्कालीन विधायक रामानंद बौद्ध व सांसद विजय कुमार दुबे ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर सड़क का दोबारा मरम्मत हुआ फिर भी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।

सरकार प्रयास कर रही है कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हों, लेकिन स्थानीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मथौली-रामकोला मार्ग आवागमन का प्रमुख मार्ग होने के बावजूद जिम्मेदार इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर आक्रोश है। आज हालत ये है कि लोग इस मार्ग से आने जाने के लिए कतरा रहे हैं। इस मार्ग पर सबसे अधिक समस्या मथौली से रगडगंज पुल तक लगभग चार किमी की है।

क्षेत्र के मार्कंडेय मिश्रा, मिंटू सिंह, चंद्रिका प्रसाद, ग्राम प्रधान गंगा मद्धेशिया, पूर्व प्रधान बृजेश यादव आदि ने बताया कि सड़क के खराब होने से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही हैं। सड़क टूटने की वजह से गड्ढे का रूप ले चुकी है। टूटी सड़कों की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगो ने बताया कि मुख्य मार्ग से प्रतिदिन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गुजरते हैं लेकिन समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। विभागीय लापरवाही से सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें