88 फीसदी से अधिक हो गई धान खरीद, डेढ़ महीना समय बाकी
Kushinagar News - कुशीनगर में धान की अच्छी पैदावार के चलते क्रय केंद्रों पर खरीद की स्थिति अच्छी है। मौजूदा विपणन वर्ष के खत्म होने में डेढ़ महीना रह गया है, फिर भी 88% धान किसानों से खरीदा जा चुका है। खाद्य विभाग ने...
कुशीनगर। धान की पैदावार अच्छी होने के चलते पिछले साल के मुकाबले क्रय केंद्रों पर इसकी खरीद भी ठीक स्थिति में है। अभी मौजूदा विपणन वर्ष खत्म होने पर डेढ़ महीना शेष है, लेकिन शासन की तरफ से मिले लक्ष्य का 88 फीसदी धान किसानों से खरीदा जा चुका है। विभाग का कहना है कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत धान खरीद का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
धान खरीद के लिए इस साल खाद्य विभाग के 24, भारतीय खाद्य निगम के दो, पीसीएफ के 31, पीसीयू के 14 और मंडी समिति के तीन क्रय केंद्रों सहित कुल 74 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। क्रमश: इन्हें 42450, 1450, 20000, 9550 और 550 सहित कुल 74 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था। बीते एक नवंबर से जिले में धान खरीद शुरू हुई है। अब तक खाद्य विभाग ने 40005.73, भारतीय खाद्य निगम 267.68, पीसीएफ ने 15510.56, पीसीयू ने 8484.84 और मंडी समिति ने 1085.80 मीट्रिक टन धान खरीदा है। इस जिले में अब तक कुल एजेंसियों ने मिलकर 65354.96 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। इन एजेंसियों में खाद्य विभाग ने 94.24, भारतीय खाद्य निगम ने 18.46, पीसीएफ ने 77.56, पीसीयू ने 88.56 और मंडी समिति ने अपने लक्ष्य का 197.42 प्रतिशत सहित कुल 88.32 प्रतिशत धान खरीदा है। जहां तक धान के एवज में किसानों को भुगतान की बात है तो कुल 15031.64 लाख रुपये दिया जाना है, जिसमें से 14171.59 लाख रुपये भुगतान किया जा चुका है तथा 860.05 लाख रुपये किसानों को दिया जाना बाकी है। कुल 11300 किसानों ने अपना धान इन एजेंसियों को बेचा है। जबकि पिछले साल धान खरीद का लक्ष्य 110000 मीट्रिक टन था। इस लक्ष्य के सापेक्ष 9873 किसानों से 49.9 प्रतिशत धान खरीद हुई थी।
-----कोट----
पिछले साल जितनी धान खरीद हुई थी, वही इस साल शासन ने लक्ष्य निर्धारित किया है। पांच एजेंसियों से 74000 मीट्रिक टन धान खरीदा जाना है, जिसमें से 88 प्रतिशत धान खरीद हो चुकी है। शेष लक्ष्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
नरेंद्र कुमार तिवारी, डिप्टी आरएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।