Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Prison Minister Dara Singh Chauhan Addresses Overcrowding Issues in Deoria Jail

कुशीनगर में जेल बन जाने के बाद दूर हो जाएगी ओवरक्राउडिंग की समस्या

Kushinagar News - कुशीनगर में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि देवरिया जेल में 800 की क्षमता के मुकाबले 1600 कैदी हैं। कुशीनगर में नए जिला कारागार के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा, जिसकी क्षमता 1,026...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 16 Sep 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कुशीनगर में कहा कि देवरिया जेल ओवरक्राउडिंग से जूझ रही है। उसकी क्षमता 800 के करीब थी, वहां अब 1,600 कैदी हैं। अच्छी बात यह है कि कुशीनगर में जिला कारागार बन जाने से ओवरक्राउडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। इस कारागार की क्षमता 1,026 के करीब होगी। इसके निर्माण के लिए लगभग 65 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है। कारागार मंत्री रविवार को पडरौना शहर के छावनी निवासी भाजपा नेता मोहन चौहान के आवास पर कुछ देर ठहरने के बाद जिला कारागार के लिए अधिग्रहित स्थल का निरीक्षण करने शाम को पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस जिला कारागार के निर्माण में बिना जीएसटी 159 करोड़ रुपये खर्च होगा। कार्यदायी संस्था इसे 16 महीने में पूरी तरह से तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था की तरफ से अभी यहां सामग्री रखने के लिए शेड आदि बनाए जा रहे हैं। जल्दी ही इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलूंगा और इसका शिलान्यास कराऊंगा। उसके बाद जिला कारागार का निर्माण तेजी से शुरू होगा। कुशीनगर में खूबसूरत और आइडियल जेल बनेगी। उन्होंने बताया कि मल्टी स्टोरीज आवास बनाई जाएंगी। पुरानी जेलों की बातें छोड़ दें तो अब जितनी भी नई जेल बन रही हैं, उन्हें पूरी तरह से हाई सिक्योरिटी जोन में रखा जा रहा है।

इससे पहले मौजूद लोगों ने कारागार मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यदायी संस्था के मौजूद अधिकारियों ने कारागार मंत्री को जेल का नक्शा दिखाया और बताया कि यहां क्या-क्या निर्माण होना है। जिला जेल के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को नामित किया गया है। ठेकेदार फरीदाबाद (हरियाणा) की मेसर्स आरएसबी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है। इसके जीएम और अन्य अधिकारी-कर्मचारी यहां आ चुके हैं। कारागार मंत्री के निरीक्षण के दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल, पडरौना नगरपालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल, भाजपा नेता मोहन चौहान, देवरिया जेल से आए पीएस शुक्ला, आरएसबी के जीएम शंभूलाल धीरवानी, छोटेलाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का सुकरौली में हुआ जोरदार स्वागत

सुकरौली। खड्डा में एक शोक सभा में जा रहे प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का रविवार को सुकरौली में कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वरिष्ठ नेता भागवत चौहान की अगुवाई में फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस पर कारागार मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से डबल इंजन के सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर भाजपा नेता बाबूराम यादव, रामआशीष चौहान, त्रिभुवन मिश्र, झाबर चौहान, गोबरी चौहान, जेपी चौहान, दिग्विजय चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें