Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरKushinagar Police Launches Vehicle Management Campaign Amid Winter Fog to Prevent Road Accidents

बेतरतीब खड़े वाहनों को कराया व्यवस्थित पार्क

कुशीनगर में एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए अभियान चलाया गया। अव्यवस्थित खड़े वाहनों को पार्क कराया गया और बिना हेलमेट पहने व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 23 Nov 2024 10:15 AM
share Share

कुशीनगर। एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले में शीत ऋतु व कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं के दृष्टिगत सड़क के किनारे एनएच-28, 28बी, अन्य प्रमुख मार्गो व होटल, ढाबों और पेट्रोल पंपों के आस-पास अव्यवस्थित खड़े वाहनों को सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित करने व दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट पहने व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना कुबेरस्थान द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख सड़कों पर कुल 30 अव्यवस्थित रुप से खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से पार्क कराया गया। सर्किल सदर के समस्त थानों द्वारा कुल 70 वाहनों अव्यवस्थित रुप से खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से पार्क कराया गया तथा बिना सीओ कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्किल कसया के समस्त थानों द्वारा कुल 53 अव्यवस्थित रुप से खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से पार्क कराया गया। सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में सर्किल तमकुहीराज के समस्त थानों द्वारा कुल 65 अव्यवस्थित रुप से खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से पार्क कराया गया । सीओ खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में सर्किल खड्डा के समस्त थानों द्वारा कुल 65 अव्यवस्थित रुप से खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से पार्क कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें