Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Police Launches Morning Walk Safety Campaign for Women and Public
मॉर्निंग वॉकर्स से मिल कर पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास
Kushinagar News - कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर मॉर्निंग वॉक करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए एक अभियान चलाया गया। पुलिस ने वार्ता करके आम जन को सुरक्षा का...
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 12 Dec 2024 01:39 PM
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं, बालिकाओं और आम जन को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। जनपद की सभी पीआरवी वाहनों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने मॉर्निंग वॉक स्थल पर पहुंचकर बालिकाओं, महिलाओं और आमजन से वार्ता कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया। भ्रमणशील रहकर वृद्धों एवं आम जनों का हाल-चाल भी पूछा। बताया कि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता प्रतीत हो तो 112 पर कॉल कर सकते हैं। जनपद कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।