Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Organizes One-Day Tourism Policy Camp to Promote UP Tourism Policy-2022

पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावना, जिले में निवेश करें उद्यमी

Kushinagar News - कुशीनगर में एक दिवसीय पर्यटन नीति कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के अधिकारियों और निवेशकों ने भाग लिया। परियोजना निदेशक ने पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की और उद्यमियों को वित्तीय सहायता के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 11 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावना, जिले में निवेश करें उद्यमी

कुशीनगर। कलक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक दिवसीय पर्यटन नीति कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा परियोजना निदेशक की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में जनपद के जनपद स्तरीय अधिकारीगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। परियोजना निदेशक ने अपने वक्तव्य में जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए निवेशकों से पर्यटन क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनपद कुशीनगर प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से समृद्ध है, जहां पर्यटकों को आकर्षित करने की पर्याप्त संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि होटल, रिसोर्ट, एडवेंचर स्पोर्ट्स, होमस्टे, ढाबा, तथा अन्य पर्यटन इकाइयों की स्थापना करने वाले उद्यमियों को उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिनमें सब्सिडी, टैक्स में रियायतें एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में जीएसटी विभाग, जिला उद्योग केंद्र तथा पर्यटन सूचना विभाग के अधिकारियों ने भी पर्यटन इकाइयों की स्थापना, पंजीकरण, अनुदान प्रक्रिया और नीति के प्रावधानों के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। कैंप में स्थानीय उद्यमियों, व्यापारियों एवं संभावित निवेशकों की भागीदारी रही, जिन्होंने पर्यटन नीति 2022 से जुड़ी कई जानकारियों के लिए अधिकारियों से संवाद किया। इस कैंप में दिलीप कुमार, जीएसटी अधिकारी, प्राण रंजन, पर्यटन सूचना अधिकारी, सीएम् फेलो अभिनव पाण्डेय, एवम उद्यमी गण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें