शवदाह गृह निर्माण के लिये विधायक व प्रमुख ने किया भूमि पूजन
Kushinagar News - कुशीनगर के फागूपुर विशुनपुरा गांव में विधायक पीएन पाठक ने शवदाह गृह का शिलान्यास किया। ग्रामीणों को विपरीत मौसम में शव का अंतिम संस्कार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विधायक ने इस समस्या...

कुशीनगर। पडरौना ब्लॉक के फागूपुर विशुनपुरा गांव के भलुआ नाला के किनारे शवदाह गृह के लिये कुशीनगर विधायक पीएन पाठक व ब्लॉक प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह बहुगुणा ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। फागूपुर विशुनपुरा व बतरौली गांव के लोगों को विपरीत मौसम में शव का अंतिम संस्कार करने में काफी समस्या झेलनी पड़ती थी। इस समस्या को लेकर फागूपुर विशुनपुरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आफताब आलम व बतरौली के ग्रामप्रधान ईश्वर शरण यादव अपने क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक से मिलकर भलुआ नाला के किनारे शवदाह गृह बनवाने का आग्रह किया था।
इसको गंभीरता से लेते हुए विधायक पीएन पाठक ने उच्चाधिकारियों से संपर्क कर शवदाह गृह का प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजवाया। इसके बाद उन्ही की पहल पर ग्राम पंचायत फागूपुर विशुनपुरा में लगभग 24 लाख की लागत से बनने वाले शवदाह गृह की शासन से स्वीकृति मिल चुकी है।
इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने विधि विधान से भूमि पूजन कर शवदाह गृह का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्राम प्रधान यासमीन खातून, भूपेंद्र सिंह, देवदत्त सिंह, स्वतंत्र सिंह, वाजिद अली, रामप्रताप कुशवाहा, एसपी सिंह, सचिन यादव, राजन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।