Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar MLA Launches Bus Service from Badi Bridge to Gorakhpur
पडरौना से बाड़ी पुल, गोबरही होकर गोरखपुर तक बस सेवा शुरू
Kushinagar News - कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने बाड़ी पुल से गोरखपुर तक बस सेवा की शुरुआत की है। यह बस सुबह 7:30 बजे पडरौना से चलकर बाड़ी पुल, अहिरौली, गोबरही, नैकाछपरा, महुआडीह होते हुए गोरखपुर जाएगी और शाम 4:30 पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 5 April 2025 09:50 AM

कुशीनगर। कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने बाड़ी पुल से गोरखपुर तक के लिए बस सेवा का शुभारंभ कर दिया है। यह बस सुबह 7:30 बजे पडरौना से चलेगी जो बाड़ी पुल से बाया अहिरौली, गोबरही, नैकाछपरा, महुआडीह होते हुए हेतिमपुर हाईवे से होकर गोरखपुर के लिए जाएगी। पुनः सायं 4:30 पर गोरखपुर से पडरौना के लिए प्रस्थान करेगी। क्षेत्रीय लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि बाड़ी पुल से गोरखपुर तक बस चलायी जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।